29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित बयान पर घिरी जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता

कोडरमा : थाना क्षेत्र के कोलगरमा में दो गुटों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बीच जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता द्वारा दिया गया बयान अब विवादों में घिर गया है. उनके द्वारा दिये गये बयान की जहां विभिन्न राजनीतिक दल के लोग निंदा कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक तबका उनकी जम कर […]

कोडरमा : थाना क्षेत्र के कोलगरमा में दो गुटों के बीच उत्पन्न हुए विवाद के बीच जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता द्वारा दिया गया बयान अब विवादों में घिर गया है. उनके द्वारा दिये गये बयान की जहां विभिन्न राजनीतिक दल के लोग निंदा कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक तबका उनकी जम कर खिंचाई कर रहा है. इन सभी के बीच जिप अध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की तलवार लटक गयी है.

एसपी एम तमिल वाणन ने जिप अध्यक्ष द्वारा दिये गये बयान की जांच कराने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही है. जानकारी के अनुसार गत दिनों समाहरणालय परिसर में धरना दे रहे कोलगरमा के एक गुट के लोगों पर कथित लाठीचार्ज की घटना के बाद लोग दोबारा आक्रोशित हो गये थे और एसपी कार्यालय के गेट के पास प्रदर्शन शुरू कर दिया था. इसी बीच जिप अध्यक्ष ने डीसी-एसपी से मुलाकात कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया था.
लोगों को समझाने के दौरान ही उन्होंने एक गुट के पक्ष में ऐसी बयानबाजी कर दी जिसका अब विरोध शुरू हो गया है. एक तबका इस बात पर भी सवाल उठा रहा है कि जब उन्होंने इस तरह का बयान दिया उस समय जिले के आला पदाधिकारी पास में ही मौजूद थे. जिप अध्यक्ष की बयानबाजी का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. पूरे मामले पर एसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि जिप अध्यक्ष द्वारा संवैधानिक नियमों के विपरीत बयान देने की शिकायत मिल रही है.
फिलहाल कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. बावजूद इसके बयानबाजी व वीडियो की जांच करायी जायेगी. इसके बाद विधि सम्मत कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि जांच में बाद मामला सही पाया गया,तो केस दर्ज किया जायेगा. एसपी ने यह भी कहा कि बयानबाजी के दौरान अगर कुछ पदाधिकारी वहां मौजूद थे तो उनसे भी स्पष्टीकरण पूछा जायेगा.
अन्नपूर्णा ने की लोगों से शांति बनाये रखने की अपील
इधर, शुक्रवार को प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने एसपी एम तमिल वाणन से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कोलगरमा सहित जिले के अन्य मुद्दों पर चर्चा की. मुलाकात के बाद अन्नपूर्णा ने कोलगरमा के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि कोडरमा की धरती अमन पसंद लोगों की रही है. यहां किसी भी मुद्दे पर बंटने की नहीं, मिल बैठ कर उसका निदान निकालने की जरूरत है. राजद लोगों में मेल मिलाप कराने का पूरा प्रयास करेगा.
उन्होंने इस घटनाक्रम के दौरान दिये गये एक विवादित बयान की निंदा करते हुए कहा कि किसी को भी भड़काऊ बयानबाजी से बचना चाहिए. इस तरह की बयानबाजी से समाज में गलत संदेश जाता है. अन्नपूर्णा ने कहा कि कोडरमा में पिछले तीन-चार वर्षों में आपसी भाइचारगी का माहौल लड़ाई में बदल रहा है. कुछ लोग ऐसे मामलों पर एकतरफा कार्रवाई का प्रयास करते हैं. बीते दिन कोलगरमा के लोगों पर हुए लाठीचार्ज की भी उन्होंने निंदा करते हुए इसकी उच्चस्तरीय जांच कराने व दोषी पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग की.
आप ने की बयानबाजी की निंदा
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने जिप अध्यक्ष द्वारा गत दिनों दिये गये बयान की निंदा की है. यादव ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि यहां रहनेवाला हर आदमी हिंदुस्तानी है. उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा लाख कोशिश कर ले कोडरमा की जनता धर्म के नाम पर नहीं बंटेगी.
ग्रामीणों ने मानवाधिकार आयोग को लिखा पत्र
इधर, शांतिपूर्ण तरीके से धरना दे रहे लोगों पर आधी रात को पुलिस प्रशासन के द्वारा कथित लाठीचार्ज को लेकर ग्रामीणों ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजी है. ग्रामीणों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन में कोडरमा थाना प्रभारी के साथ ही लाठीचार्ज का आदेश देने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई की मांग की है. गांव की जसवा देवी, रधिया देवी, जानकी देवी, लीलावती देवी, सोहरी , बुधनी देवी, कौशल्या देवी सहित अन्य ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने आधी रात को बेरहमी से लाठीचार्ज किया लात-घुसों से मारा. ग्रामीणों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें