कोडरमा. पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद मंडल अंतर्गत कोडरमा स्टेशन पर सुबह पांच बजे से किला बंदी टिकट जांच अभियान चला. रेलवे की चेकिंग टीम ने हर प्रवेश और निकास द्वार पर यात्रियों के टिकटों की जांच की. वहीं मेल तथा एक्सप्रेस गाड़ियों की विशेष जांच की. इस दौरान बिना टिकट यात्रा करनेवाले, बिना अनुमति के सफर करनेवाले तथा बिना बुकिंग के सामान ले जानेवाले कुल 116 यात्रियों को पकड़ा गया. इनसे कुल 90,825 रुपये का जुर्माना वसूला गया. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मो इकबाल ने बताया कि रेलवे का उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सेवाएं देना है, परंतु इसके लिए सभी को नियमों का पालन करना होगा. बेटिकट यात्रा करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है