17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध खनन पर होगी कार्रवाई, जब्त होंगे शक्तिमान

डोमचांच : प्रखंड के विभिन्न जगहों पर पत्थर व अभ्रक के अवैध खनन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला स्तर से जारी निर्देश के बाद संभवत: पहली बार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय खनन टास्क फोर्स का गठन कर शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज की अध्यक्षता में […]

डोमचांच : प्रखंड के विभिन्न जगहों पर पत्थर व अभ्रक के अवैध खनन पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो गयी है. जिला स्तर से जारी निर्देश के बाद संभवत: पहली बार प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड स्तरीय खनन टास्क फोर्स का गठन कर शनिवार को बैठक आयोजित की गयी. अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अवैध खनन पर हर हाल में शिकंजा कसने का निर्णय लिया गया. इसके लिए रणनीति तैयार की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि अवैध खनन परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी. इसके अलावा अनिबंधित शक्तिमान के सड़क पर चलने पर जब्त किया जायेगा.

वहीं अवैध बालू के खनन व भंडारण प्रेषण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. बैठक में स्पष्ट तौर पर कहा गया कि अवैध क्रशर को चिह्नित कर ध्वस्त करने की कार्रवाई होगी. यही नहीं अभ्रक खनिज के अवैध परिवहन के विरुद्ध भी कार्रवाई की रणनीति बनायी गयी. बैठक में अवैध खनन स्थलों को चिह्नित करने, वन क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन पर कार्रवाई करने पर विचार विमर्श हुआ.

सीओ नाजिया अफरोज ने बताया कि डोमचांच थाना में 28 व नवलशाही थाना में 39 क्रशर संचालकों के विरुद्ध पहले से प्राथमिकी दर्ज है. अगर ये क्रशर संचालित पाये गये तो इन्हें ध्वस्त कर दिया जायेगा. बैठक में वन क्षेत्र पदाधिकारी केके ओझा, खनन निरीक्षक कोडरमा जितेंद्र कुमार, अंचल निरीक्षक डोमचांच मदन कुमार सुमन, डोमचांच थाना प्रभारी विनोद कुमार, नवलशाही थाना प्रभारी शाहिद रजा, ढाब थाना प्रभारी रामानंद प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें