10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात लोगों ने मिल कर लूटा फिर पेड़ के नीचे किया बंटवारा

मुख्य आरोपी के बहनोई के घर में गाड़ कर रखा गया था सोना व लूट की रकम लूटी गयी मोबाइल व तकनीकी अनुसंधान से पुलिस को मिली सफलता कोडरमा बाजार : कोडरमा घाटी से 14 अप्रैल की रात को पटना के स्वर्ण व्यवसायी से 1.32 करोड़ नकद व साढ़े चार किलो सोना व क्रेटा वाहन […]

मुख्य आरोपी के बहनोई के घर में गाड़ कर रखा गया था सोना व लूट की रकम

लूटी गयी मोबाइल व तकनीकी अनुसंधान से पुलिस को मिली सफलता
कोडरमा बाजार : कोडरमा घाटी से 14 अप्रैल की रात को पटना के स्वर्ण व्यवसायी से 1.32 करोड़ नकद व साढ़े चार किलो सोना व क्रेटा वाहन की लूटने के बाद आरोपियों ने पेड़ के नीचे बैठ कर आपस में पैसे का बंटवारा कर लिया था. लूट के मामले का खुलासा करते हुए कोडरमा पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 31 लाख 48 हजार नगद, 3.2 किलो सोना, एक मोबाइल फोन के अलावा .315 बोर का एक कारतूस बरामद किया है. घटना में शामिल तीन आरोपियों मुख्य सरगना कार का चालक विवेक कुमार उर्फ विक्की यादव (पिता- राजू प्रसाद व उसकी पत्नी खुशबू देवी दोनों मोनियमपुर थाना खुशरूपुर जिला पटना बिहार व विपिन यादव (पिता- विजय यादव), मालपुर थाना खुशरूपुर पटना निवासी को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी विपिन यादव ने लूट की रकम से एक बाइक खरीदी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. यह जानकारी एसपी शिवानी तिवारी ने सोमवार को प्रेसवार्ता में दी. एसपी ने बताया कि फुलवारीशरीफ के स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार के साथ लूट की वारदात को लेकर कोडरमा थाना में कांड संख्या 73/18 दर्ज किया गया था. मामले के उद्भेदन के लिए गठित एसआइटी ने क्रेटा कार के चालक विवेक कुमार उर्फ विक्कू के घर पर छापामारी कर उसकी पत्नी खुशबू देवी को गिरफ्तार किया.
पूछताछ के दौरान खुशबू देवी ने पूरे लूटपाट की घटना की जानकारी और घटना में शामिल अन्य अपराधियों की जानकारी दी. इसके बाद लूट के मास्टरमाइंड विवेक उर्फ विक्कू यादव के बहनोई नुरूद्दीनपुर थाना खुशरूपुर निवासी उदय यादव उर्फ उदय सिंह के घर में छापामारी की गयी, जहां घर की जमीन को खोद कर लूट की रकम में से दो अलग-अलग कूट के पैकेट में 31 लाख, 48 हजार (दो हजार रुपये के बंडल) एक सैमसंग मोबाइल, .315 बोर का एक कारतूस व एक अन्य कूट की पैकेट में रखे 3.2 किलो सोना बरामद किया गया.
छापामारी के दौरान उदय सिंह उर्फ उदय यादव घर से फरार पाया गया. एसपी ने बताया कि नालंदा जिले के नगरनौसा बाजार से विवेक कुमार उर्फ विक्कू यादव को गिरफ्तार किया गया, जबकि पटना के बख्तियारपुर के घोश्वरी से विपिन यादव के घर छापामारी कर लूट की रकम से खरीदी गयी बाइक बरामद करते हुए विपिन को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि लूटकांड को महिला समेत सात अपराधियों ने अंजाम दिया था. इसमे से तीन पकड़े गये है. शेष अन्य की शिनाख्त हो गयी है. शीघ्र ये लोग भी पकड़े जायेंगे.
एक साल से राजेश के संपर्क में था विवेक
एसपी ने बताया कि लूटपाट का मास्टरमाइंड विवेक कुमार का संपर्क स्वर्ण व्यवसायी राजेश कुमार के साथ करीब एक वर्ष से था. अपने व्यवसाय के दौरान कई बार राजेश कुमार उसे बतौर चालक कई जगहों पर ले गया था. एक बार आगरा जाने के क्रम में चालक विवेक को पता चला कि अगली बार राजेश कुमार बड़ी रकम व सोना के साथ कोयंबटूर जानेवाला है. यह जानकारी होने के बाद विवेक अपने बहनोई, पत्नी व अन्य सहयोगियों के साथ खुशरूपुर में लूटपाट की योजना बनायी थी. इसके बाद उसने घटना को अंजाम दिया.
आयकर विभाग पटना को भेजी गयी है सूचना
एसपी ने बताया कि स्वर्ण व्यवसायी द्वारा बिना वैध कागजात के इतनी बड़ी रकम व सोना कोयंबटूर ले जाया जा रहा था. यह भी एक गंभीर मामला है. मामले को लेकर दर्ज प्राथमिकी को आवश्यक कार्रवाई के लिए पटना के आयकर विभाग को भेजा गया है.
एसआइटी टीम को दिया जायेगा रिवॉर्ड
एसपी ने कहा कि घटना का उद्भेदन के लिए बनायी गयी एसआइटी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को रिवॉर्ड के लिए विभाग से अनुशंसा की जा रही है. टीम में कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह, एसआइ कन्हाय सिंह, चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप, एएसआइ शाहनवाज खां, तकनीकी सेल के आशुतोष कुमार, फैसल खान, तेजस्वी ओझा, राधेश्याम पांडेय, राजकुमार यादव, रमेश कुमार, शंकर राम, इम्तियाज खान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें