17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद ने खिताब पर कब्जा जमाया

झुमरीतिलैया : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को धनबाद व रामगढ़ के बीच खेला गया. इसमें धनबाद ने रामगढ़ को पांच विकेट से हरा दिया. धनबाद ने ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी रामगढ़ […]

झुमरीतिलैया : जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में चंदवारा पुलिस लाइन मैदान में अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच गुरुवार को धनबाद व रामगढ़ के बीच खेला गया. इसमें धनबाद ने रामगढ़ को पांच विकेट से हरा दिया. धनबाद ने ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करने उतरी रामगढ़ की टीम निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 151 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद की टीम ने 25.1 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर मैच जीत लिया.

रामगढ़ की ओर से खेमन कुमार ने 30, कृष्णा तिर्की ने 29 व विकास कुमार ने 22 रन बनाये. धनबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए आदर्श ने पांच ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये. वहीं प्रकाश चौहान ने आठ ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये. धनबाद की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी श्रेष्ठ को मैन ऑफ द मैच दिया गया. श्रेष्ठ ने 10 चौके व तीन छक्कों की मदर से 58 गेंद में 70 रन बनाये.

वहीं आदित्य नारायण ने 48 गेंद पर आठ चौके व एक छक्के की मदद से 55 रन बनाये. रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी करते हुए खेमन कुमार ने 7.1 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिये. वहीं अभिषेक कुमार ने सात ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए. मैच के उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अतिथियों में सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट, एएसपी नौशाद आलम, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, जेजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ अली इमाम खान, चंदवारा बीडीओ सुनीला खलको जयश्री द्विवेदी, प्रमुख महेंद्र यादव आदि मौजूद थे. अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीम को बधाई दी. संचालन केडीसीए के संयुक्त सचिव विनोद विश्वकर्मा ने किया.

खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी : कर्नल भट्ट : सैनिक स्कूल के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट ने धनबाद व रामगढ़ टीम के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी अपनी प्रतिभा में निखार लाएं. उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जरूरी है. वहीं एएसपी नौशाद आलम ने भी खिलाड़ियों को पुलिस परिवार की ओर से बधाई दी. उप विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने कहा कि खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को और निखानने की जरूरत है.

बधाई दी : एसोसिएशन के सचिव प्रदीप छाबड़ा ने इस आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन, बीडीओ चंदवारा व प्रमुख चंदवारा के प्रति आभार जताया. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया. मौके पर अविनाश सेठ, सुरेंद्र प्रसाद, अमरजीत सिंह छाबड़ा, हरजीत सिंह लांबा, मनोज सहाय पिंकू,विशाल प्रसाद, जय कुमार पांडेय, धीरज पांडेय, रामगढ़ एसो के सचिव अरुण राय, भरत बख्शी, शैलेश कुमार शोलू आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें