24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2018 का बजट जनता का बजट होगा

बजट पूर्व संगोष्ठी का आयोजन जयनगर : प्रखंड के आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा के सभागार में भाजपा द्वारा बजट पूर्व संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव व संचालन मंडल अध्यक्ष विवेक साव ने किया. बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के […]

बजट पूर्व संगोष्ठी का आयोजन
जयनगर : प्रखंड के आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा के सभागार में भाजपा द्वारा बजट पूर्व संगोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव व संचालन मंडल अध्यक्ष विवेक साव ने किया.
बैठक मे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. जानकी यादव ने उपस्थित बुद्धि जीवियों, सेवानिवृत्त शिक्षकों व पंचायत जनप्रतिनिधियों से आगामी बजट को लेकर सुझाव लिये.
इस दौरान उपस्थित लोगों ने अपनी समस्याओं को भी गिनाया. इस पर विधायक प्रो. यादव ने कहा कि जनता की आवाज को विधानसभा तक पहुंचायेंगे. जो समस्या व सुझाव मिले है उसे सरकार को अवगत कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2018 का आम बजट जनता का बजट होगा. जनता से इकट्ठा किये गये सुझाव पर बजट बनाया जायेगा और उसे पेश किया जायेगा. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार हर मामले में पारदर्शी रूप से काम कर रही है. सरकार ने चुनाव के बाद जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने का हर संभव प्रयास कर रही है.
जनता की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र खोला गया है. यहां जनता सीधे तौर पर अपनी समस्याओं को रखती है और के स्तर से उसका समाधान कराया जाता है. विकास योजनाओं के मामले में भी सरकार पीछे नहीं है. जनहित में उपयोगी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की हर कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन हो रहा है. गरीबों का कल्याण हो रहा है.
महिलाओं के उत्थान के लिए उज्जवला योजना की शुरुआत की गयी. अब गांव गांव घर घर तक गैस चूल्हा व सिलिंडर पहुंचाया जा रहा है. बालिका शिक्षा के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया गया है. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की गयी है. उन्होंने का कहा कि जिले में काम कर रही झारखंड राज्य अजीविका प्रमोशन सोसाईटी की एनआरएलएम की योजनाएं जयनगर प्रखंड में नही चल रही है, इसे शीघ्र ही यहां शुरू कराया जायेगा.
मौके पर प्रमुख जयप्रकाश राम, 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी, पंसस महावीर यादव, विधायक प्रतिनिधि भैरो प्रसाद, रमेश प्रसाद, इचाक 20 सूत्री अध्यक्ष रंजीत मेहता, चलकुशा 20 सूत्री अध्यक्ष केवल मंडल, इचाक विधायक प्रतिनिधि आशीष मेहता, प्रमुख प्रतिनिधि केदार यादव, रविशंकर कुशवाहा, रामचंद्र यादव, अर्जुन यादव, ननकू यादव, मुखिया राजकुमार नायक, पूर्व मुखिया रामचंद्र यादव, गजेंद्र साव, मुकेश यादव, युवा अध्यक्ष प्रदीप यादव, महेंद्र राणा, बासुदेव धोबी, बीरेंद्र स्वर्णकार, रामदेव प्रसाद यादव सहित भारी संख्या में लोगमौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel