29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल से संजय चला रहा है बालू का गोरखधंधा

सतगांवा: प्रखंड के सकरी नदी स्थित कटहरवा बालू घाट में मशीन से बालू का खनन कर बिना चालान के बिहार ले जाने के मामले में कुल 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासनिक छापेमारी में 48 ट्रक, एक जेसीबी, एक पोकलेन व एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है. वहीं बालू भंडार के […]

सतगांवा: प्रखंड के सकरी नदी स्थित कटहरवा बालू घाट में मशीन से बालू का खनन कर बिना चालान के बिहार ले जाने के मामले में कुल 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्रशासनिक छापेमारी में 48 ट्रक, एक जेसीबी, एक पोकलेन व एक स्कॉर्पियो को जब्त किया गया है. वहीं बालू भंडार के कार्यालय से एक लाख 62 हजार 800 रुपये नकर बरामद हुए हैं.

यही नहीं मौके पर से एक लैपटॉप, दो रजिस्टर व अन्य कागजात भी जब्त किये गये हैं. दर्ज मामले के अनुसार बालू का ये अवैध कारोबार जेल में बंद तिलैया निवासी संजय यादव व अन्य लोग चला रहे हैं. ऐसे में संजय यादव के साथ ही घाट की बोली लगा कर प्राप्त करनेवाले हजारीबाग निवासी मनीष जैन को भी आरोपी बनाया गया है.

सतगांवा थाना में सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद ने कांड संख्या 67/17 दर्ज कराया है. इसमें पूरे प्रकरण में झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004 का उल्लंघन व अन्य आरोप है. खनन पदाधिकारी ने बताया कि छापामारी के दौरान बिना परमिट चालान के 21 ट्रक व बालू लोड करने के लिए खड़े 27 ट्रक को जब्त किया गया. ज्ञात हो कि आजसू नेता संजय यादव नकली शराब के तस्करी व फैक्ट्री के संचालन के मामले में जेल में बंद है. संजय यादव के विरुद्ध बिहार के कुछ थानो में भी केस है. इन दिनों वह नवादा जेल में बंद है.
ये आरोपी मौके पर से हुए गिरफ्तार
देर रात हुई छापेमारी के दौरान मौके से जितेंद्र कुमार, रवि कुमार (दोनों बरबिघा शेखपुरा बिहार निवासी), राजेश कुमार ( पचेन लक्खीसराय), रंजीत यादव ( बेलकुंडा थाना-धमौन जिला नवादा बिहार), प्रशांत कुमार उर्फ बबलू (हिसुआ थाना-समसेरा जिला नालंदा) निलेश कुमार (मानपुर जमुई), प्रमोद कुमार ( थाना डोमचांच, कोडरमा), विजय ( मानपुर जमुई), अजय कुमार यादव (केसाबे थाना बरौनी जिला बेगूसराय), विकास कुमार (चंदवारा जिला जमुई), नवल किशोर राय (मुरो बसुआरा जिला जहानाबाद) व रंजीत शर्मा (थाना बडहिया जिला लक्खीसराय बिहार) शामिल हैं.
ये भी बनाये गये हैं आरोपी
बालू खनन व बेचने का कार्य तिलैया निवासी संजय यादव करता है, जो अभी जेल में बंद है. इसमें लीजधारी मनीष जैन (कालीबाडी रोड पोस्ट सदर हजारीबाग जिला) के साथ विनोद यादव (बासोडीह), रंजीत सिंह, बबलू सिंह , कौशल सिंह , गुंजन कुमार (सभी ग्राम मरचोई) शामिल हैं.
सकरी नदी पुल को खतरा
दर्ज मामले में कहा गया है कि मशीन के कारण खनन से सकरी नदी पुल को भी खतरा उत्पन्न हो गया है. खनन कार्य पुल के नजदीक कर घाट के कुछ दूरी पर ही बालू का अवैध भंडार बना कर रखा गया था, जबकि कटहरवा में बालू भंडार का किसी के पास लाइसेंस नहीं है.
रात 12 बजे तक हुई छापेमारी
ज्ञात हो कि सतगांवा में नियम कानून को ताक पर रख मशीन से बालू खनन और बिना चालान के बिहार ले जाने का मामला सामने आने पर डीसी संजीव कुमार बेसरा ने छापेमारी के आदेश दिया था. छापेमारी के लिए पहुंचे एसडीएम प्रभात कुमार बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर ने शाम 5:15 बजे पहुंच कर कई ट्रक जब्त किया था. सभी ट्रक बिहार नम्बर के थे. छापेमारी रात करीब 12 बजे तक चला था. जब्त ट्रक को थाना व अर्धनिर्मित स्टेडियम के पास रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें