14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सतगावां : बालू खनन पर छापा, 50 ट्रक पकड़ाये, माफिया ने SDPO के वाहन पर चढ़वा दिया ट्रक

प्रभात इंपैक्ट सतगावां (कोडरमा) : जिले के सुदूरवर्ती सतगावां प्रखंड में लंबे समय से चल रहे बालू के अवैध कारोबार पर शनिवार देर शाम प्रशासन का शिकंजा कसा. डीसी संजीव कु. बेसरा के निर्देश पर पूरी गोपनीयता रखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने यहां के मरचोई पंचायत स्थित कटहरवा बालू घाट पर छापा मारा […]

प्रभात इंपैक्ट

सतगावां (कोडरमा) : जिले के सुदूरवर्ती सतगावां प्रखंड में लंबे समय से चल रहे बालू के अवैध कारोबार पर शनिवार देर शाम प्रशासन का शिकंजा कसा. डीसी संजीव कु. बेसरा के निर्देश पर पूरी गोपनीयता रखते हुए जिला प्रशासन की टीम ने यहां के मरचोई पंचायत स्थित कटहरवा बालू घाट पर छापा मारा तो मौके पर करीब 50 ट्रक खड़े मिले. सभी ट्रक बिहार नंबर के हैं. इन ट्रकों को जब्त करने की कार्रवाई देर रात तक जारी थी. वहीं टीम ने मौके पर से बालू खनन में लगे दस लोगों को हिरासत में लिया है. इसके अलावा ट्रकों के साथ ही बालू के उत्खनन में लगे एक जेसीबी मशीन, एक पोकलेन को जब्त किया गया. पूरी कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. छापामारी का नेतृत्व एसडीओ प्रभात कु. बरदियार, एसडीपीओ अनिल शंकर कर रहे थे. अचानक हुई इस कार्रवाई के दौरान बालू माफियाओं ने एसडीपीओ के सरकारी वाहन पर ट्रक चढ़वा दिया. इससे एसडीपीओ का वाहन पलटते-पलटते बचा. वाहन में सवार एसडीपीओ व अन्य पदाधिकारी किसी तरह बचे. ट्रक के टक्कर से एसडीपीओ का वाहन हल्का क्षतिग्रस्त भी हुआ है.
ट्रक चढ़ाने वाला चालक मौके पर से फरार हो गया. पूरी कार्रवाई की जानकारी पहले सतगावां थाना को नहीं थी. बाद में थाना से पुलिस फोर्स मंगाया गया. जानकारी के अनुसार कटहरवा सहित अन्य बालू घाटों पर लंबे से बालू का खनन कर बिना चालान का सैकड़ों ट्रक बालू बिहार ले जाने की शिकायत लगातार सामने आ रही थी. गत दिनों प्रभात खबर ने इससे संबंधित रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने मामले को लेकर एक टीम का गठन किया और शनिवार को छापामारी की गई. एसडीओ के नेतृत्व में पहुंची टीम ने शाम करीब 5:15 बजे छापामारी की, जो देर रात समाचार लिखे जाने तक जारी था. हालांकि, प्रशासनिक छापामारी के बीच बालू माफिया मौके पर से फरार हो गए. छापामारी टीम में एसडीओ, एसडीपीओ के अलावा सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर आरके तिवारी, थाना प्रभारी मदन प्र. खरवार व सशस्त्र पुलिस बल शामिल था.
नदी के पास लगे मिले 20 ट्रक व मशीन
प्रशासन की टीम जब छापामारी करने पहुंची तो कटहरवा घाट के पास करीब 20 ट्रक बालू लोड मिले. वहीं बालू के खनन कार्य में एक जेसीबी मशीन व पोपलेन लगा था. छापामारी होते देख सभी ट्रकों के चालक व अन्य लोग फरार हो गए. यही नहीं जेसीबी का आपरेटर भी उसे लॉक कर भागने में सफल रहा. इसके अलावा पुल के पास दर्जनों ट्रक बालू लोड तो कुछ खाली भी थे. ज्ञात हो कि राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि बालू का खनन किसी भी हाल में मशीन के द्वारा नहीं किया जाना है. इसके बावजूद नियम कानून को ताक में रख कर लगातार सतगावां में बालू का खनन मशीन के द्वारा किया जा रहा था. मशीन से लगातार हो रहे खनन पर स्थानीय ग्रामीण आपत्ति जताते रहे हैं. यही नहीं नदी पर बने पुल को भी खतरा बताया जा रहा था. यही नहीं बालू बिना चालान के बिहार ले जाया जा रहा था.
बड़े स्तर पर हो रहा है खनन : एसडीओ
एसडीओ प्रभात कु. बरदियार ने बताया कि कटहरवा घाट पर इतने बड़े पैमाने पर बालू खनन किए जाने का अंदाजा नहीं था. यहां तो मशीन से बड़े पैमाने पर बालू खनन किए जाने की बात छापामारी में सामने आई है. जब्त किए जा रहे सभी ट्रक बिहार नंबर के हैं. बिना चालान बालू बिहार ले जाने की बात सामने आई है. सभी ट्रकों को जब्त कर मामला दर्ज कराया जाएगा. नियम संगत कार्रवाई होगी.
थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध, पूर्व में गायब हो गए थे सभी ट्रक
प्रखंड के बालू घाट पर नियम कानून ताक पर रख हो रहे खनन में स्थानीय पुलिस प्रशासन की भूमिका पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, पर शनिवार को हुई बड़ी कार्रवाई के बाद यह स्पष्ट भी हो गया. इससे पहले जब सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद गत 26 नवंबर को जांच के लिए बालू घाट पहुंचे थे तो सभी ट्रक अचानक गायब हो गए थे. घाट पर न तो कोई मशीन था और न ही इस धंधे से जुड़े लोग. खनन पदाधिकारी के जाते ही फिर से मशीन से बालू खनन शुरू हो गया था. पूरे मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन व थाना प्रभारी की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही थी. ऐसे में डीसी ने इस जांच के कुछ दिन बार पूरी गोपनीयता रखते हुए छापामारी का निर्देश वरीय पदाधिकारियों को दिया. बताया जाता है कि छापामारी करने जा रही टीम शनिवार को सतगावां थाना प्रभारी के तिलैया में होने के कारण उन्हें यहीं से अपने साथ तो ले गई, पर उनका मोबाइल उनसे ले लिया गया. गोपनीय रख हुई छापामारी में कई ट्रक व मशीन मिले. यही नहीं जिला स्तर पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा सतगावां थाना प्रभारी के विरुद्व कार्रवाई की अनुशंसा किए जाने की भी बात सामने आ रही है.
जोगीडीह पैक्स गोदाम में भी जांच
छापामारी करने पहुंची टीम ने बालू घाट के साथ ही पास में जोगीडीह पैक्स गोदाम में भी जांच की. संभावना जताई जा रही है कि इस पैक्स गोदाम को बालू कारोबारियों ने अड्डा बना रखा था. यहीं से पूरे धंधे को संचालित किया जा रहा था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel