कोडरमा बाजार : रेंजर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को सिरसिरवा जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पत्थर लदे एक शक्तिमान को जब्त किया गया. वाहन के मालिक नीलू साव (निवासी नावाडीह, डोमचांच) को भी गिरफ्तार किया गया. रेंजर प्रमोद कुमार ने बताया कि सिरसिरवा जंगल में अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने को लेकर छापामारी अभियान चलाया गया था. छापामारी अभियान में वनपाल रामेश्वर प्रसाद, वनरक्षी शैलेंद्र सिंह, वकील साहनी, सुरेंद्र कुमार, गोपाल यादव आदि थे.
लोक अदालत कल : कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में लोक अदालत 26 अप्रैल को लगायी जायेगी. जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव आनंद ने दी है.