29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर होगा आंदोलन

कोडरमा: सामाजिक संस्था इंसाफ, दामोदर महिला मंडल व समर्पण की संयुक्त बैठक चंदवारा के पीपराडीह स्थित दामोदर महिला मंडल के कार्यालय में पूनम सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर शराबबंदी हेतु पूर्व में किये गये प्रयासों की समीक्षा की गयी. साथ ही पूर्ण शराबबंदी के लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. तय किया […]

कोडरमा: सामाजिक संस्था इंसाफ, दामोदर महिला मंडल व समर्पण की संयुक्त बैठक चंदवारा के पीपराडीह स्थित दामोदर महिला मंडल के कार्यालय में पूनम सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर शराबबंदी हेतु पूर्व में किये गये प्रयासों की समीक्षा की गयी. साथ ही पूर्ण शराबबंदी के लिए आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. तय किया गया कि पोस्ट कार्ड के माध्यम से मुख्यमंत्री को महिलाओं द्वारा चिट्ठी भेज कर पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की जायेगी.
मांग नहीं मानने पर आनेवाले चुनाव में सरकार के मंत्रियों व विधायकों का विरोध किया जायेगा. साथ ही जिले के सभी थानों का घेराव कर थाना प्रभारी को सभी शराब बेचने और बनाने वाले की सूची देकर कार्रवाई करने का दबाव बनाया जायेगा.

निर्णय लिया गया कि सबसे पहले तीन अक्तूबर को चंदवारा थाना का घेराव किया जायेगा. उसी दिन तारीख तय करके अगला थाना घेराव होगा. इंसाफ के अध्यक्ष बिनोद कुमार यादव, दामोदर महिला मंडल की पूनम सिंह व समर्पण की रेखा देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव की ओर से लगातार बयान दिया जा रहा है कि जिस थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनेगी व बिकेगी वहां के थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बावजूद पूरा कोडरमा जिला अवैध शराब के व्यापार व निर्माण का मुख्य केंद्र बना हुआ है.आज तक किसी दारोगा और पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस अवर पर मीडिया प्रभारी राजेश चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष पवन चंद्रवंशी, दामोदर महिला मंडल की मीना देवी, उमा देवी, गायत्री देवी, फुलवा देवी, बंसती देवी, पार्वती देवी, मोहनी देवी, कुंती देवी, सरिता देवी, कुसुम देवी, बढनी देवी, सुधीर शर्मा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें