10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिम्स की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, पुलिस ने परिजनों के समक्ष खोली रिपोर्ट जवाहर नवोदय के छात्र अंकुर ने की थी आत्महत्या

कोडरमा: जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो के 11वीं के छात्र 17 वर्षीय अंकुर कुमार अंबष्ठ (पिता- वीरेंद्र कुमार अंबष्ठ) की मौत आत्महत्या करने से ही हुई थी. इस बात का खुलासा प्रशासनिक पहल पर रिम्स रांची में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. शुक्रवार को रिम्स से आये सीलबंद पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कोडरमा थाना प्रभारी आनंद […]

कोडरमा: जवाहर नवोदय विद्यालय पुतो के 11वीं के छात्र 17 वर्षीय अंकुर कुमार अंबष्ठ (पिता- वीरेंद्र कुमार अंबष्ठ) की मौत आत्महत्या करने से ही हुई थी. इस बात का खुलासा प्रशासनिक पहल पर रिम्स रांची में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है. शुक्रवार को रिम्स से आये सीलबंद पोस्टमार्टम रिपोर्ट को कोडरमा थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह ने अंकुर के परिजनों की मौजूदगी में खोला. इसमें लटकने के बाद हुई घुटन से अंकुर की मौत का कारण बताया गया है.

अंकुर की मौत के बाद परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य व उप प्राचार्य पर हत्या का मामला दर्ज कराया था. ऐसे में अब यह मामला दूसरी तरफ मोड़ लेता नजर आ रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी बनाये गये प्राचार्य व उप प्राचार्य को राहत मिलने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार बीते 21 जुलाई को हिरोडीह निवासी मेधावी छात्र अंकुर अंबष्ठ का शव जेएनवी के हॉस्टल वाले कमरे में मिला था. प्रबंधन के अनुसार अंकुर ने कमरे में लगे पंखे में गमछा के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली थी, जबकि छात्र की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने प्राचार्य व अन्य के साथ मारपीट की थी.

परिजनों का आरोप था कि अंकुर की मौत की सूचना स्कूल प्रबंधन ने उन्हें पहले नहीं दी और उसे सीधे सदर अस्पताल क्यों ले गये. यहीं नहीं घटना की सूचना पुलिस को भी नहीं देने व अंकुर को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. हंगामे के बाद सदर अस्पताल में शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, डीसी संजीव कुमार बेसरा व अन्य पहुंचे थे. पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों ने परिजनों की संतुष्टि के लिए रिम्स रांची में मेडिकल बोर्ड से शव का अंत्यपरीक्षण कराने का आश्वासन देकर शांत कराया था. बीते 22 जुलाई को अंकुर के शव का अंत्यपरीक्षण रिम्स में डाॅक्टरों की तीन सदस्यीय टीम ने की. टीम में फॉरेंसिक मेडिसीन व विश विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ सीएस प्रसाद, डाॅ कुमार शुभेंदु व जूनियर रेसिडेंट डाॅ रोहन कुमार शामिल थे. टीम ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें लटकने व घुटन से मौत का कारण बताया गया है. थाना प्रभारी ने अंकुर के चाचा अरविंद कुमार अंबष्ठ व ग्रामीण महेश प्रसाद वर्णवाल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोली. हालांकि, टीम ने विस्तृत रिपोर्ट के लिए शव का विसरा प्रिजर्व रखने व इसकी जांच एफएसएल रांची में कराने की बात कही है.
पिता ने एसपी को पत्र लिख उठाये कई सवाल
इधर, अंकुर के पिता वीरेंद्र कुमार अंबष्ठ ने एसपी एसके झा को पत्र लिखकर एक बार फिर स्कूल प्रबंधन पर सवाल उठाये है. पत्र में उन्होंने कहा है कि उनका पुत्र मेधावी था. हाल में उसे राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया जाना था. अंकुर की मौत के पीछे एक बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए उन्होंने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उनके अनुसार विद्यालय में इस तरह की यह चौथी घटना है. बिंदुवार सवाल उठाते हुए उन्होंने इन बातों का जिक्र किया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel