Advertisement
एक नक्सली गिरफ्तार
कोडरमा बाजार : जिले के सतगावां व गिरिडीह जिले के गांवा थाना पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त छापामारी अभियान के दौरान कई कांडों के फरार हार्डकोर नक्सली पकड़ा गया. गिरफ्तार नक्सली गांवा थाना क्षेत्र के सदहा गांव निवासी शंकर रवानी उर्फ कारू रजवार (पिता- कैलू रजवार उर्फ कैलाश रजवार) हैं. यह जानकारी प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ […]
कोडरमा बाजार : जिले के सतगावां व गिरिडीह जिले के गांवा थाना पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त छापामारी अभियान के दौरान कई कांडों के फरार हार्डकोर नक्सली पकड़ा गया. गिरफ्तार नक्सली गांवा थाना क्षेत्र के सदहा गांव निवासी शंकर रवानी उर्फ कारू रजवार (पिता- कैलू रजवार उर्फ कैलाश रजवार) हैं. यह जानकारी प्रेसवार्ता कर एसडीपीओ अनिल शंकर ने देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की गांवा थाना क्षेत्र के मंझने गांव के जंगल के एक नक्सली छिपा है.
सूचना के आधार पर सतगावां थाना प्रभारी रामनंदन राम व गांवा थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर बीती सोमवार को उक्त जंगल में छापामारी अभियान चलाकर पुलिस ने हार्डकोर नक्सली शंकर रवानी उर्फ कारू रजवार को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली सिद्दू हेंब्रम दस्ते का सक्रिय सदस्य है. उसके विरुद्ध सतगावां थाना में कांड संख्या 41/15 और 51/51 में मामला दर्ज है. दोनों मामलों में वह फरार अभियुक्त था. उन्होंने बताया कि पकड़ा गया नक्सली गांवा बिहार राज्य के नवादा गोविंदपुर थाना के कई कांडों का फरार अभियुक्त है. पुलिस ने गिरफ्तार नक्सली को जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement