Advertisement
कोडरमा : सैनिक स्कूल के 15 कैडेटों का एनडीए में चयन
संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में सफल हुए थे 31 कैडेट कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के 15 कैडेटों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में हुआ हैं. कैडेटों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 138वें व 100वें कोर्स की मेघा सूची में हुई है. उनकी सफलता पर स्कूल में हर्ष का माहौल है. […]
संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में सफल हुए थे 31 कैडेट
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के 15 कैडेटों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में हुआ हैं. कैडेटों का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 138वें व 100वें कोर्स की मेघा सूची में हुई है. उनकी सफलता पर स्कूल में हर्ष का माहौल है. प्राचार्य कर्नल डॉ वीके भट्ट ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए चयनित 15 कैडेटों को बधाई व शुभकामना दी. उन्होंने कैडेटों को राष्ट्र सेवा को अपना लक्ष्य मानकर आगे बढ़ने की सीख दी. कैडेट अब अकादमी में दाखिला लेंगे.
ज्ञात हो कि स्कूल के 31 कैडेटों को संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सफलता मिली थी, जिन्हें एसएसबी के लिए आमंत्रित किया गया था. इनमें 15 कैडेटों ने सफलता हासिल कर मेघा सूची में अपनी जगह बनायी. अखिल भारतीय मेघा सूची में जहां कैडेट आशीष को 51वां स्थान मिला, वहीं कैडेट पियूष प्रिंस को 77वां स्थान मिला. बाकी कैडेटों ने भी मेधा क्रम में 520 के अंतर्गत सफलता पायी है. इससे कैडेटों में आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ा है.
कैडेट सचिन कुमार को 124, रंजन कुमार को 164, यशवंत सिंह को 270, ओमप्रकाश को 288, गौरव को 291, सौरभ राज को 325, साकेत कुमार को 354, शशि शेखर को 366, कार्तिक को 402, सौरभ राज को 416, शशि किरण को 449 और रीतेश कुमार को 520वां स्थान मिला. सफलता पर प्राचार्य ने कहा कि कैडेटों की इतनी अच्छी सफलता से हमारी उम्मीदों को मूर्त रूप मिला है. प्रशासनिक अधिकारी ले कर्नल एके रजक, सेना मेडल व उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार ने भी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कैडेटों को बधाई व शुभकामनाएं दी. कैडेटों की इस सफलता पर शिक्षकों व कर्मचारियों में भी खुशी देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement