Advertisement
पार्ट टाइम विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी रखें : उपायुक्त
कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने जिले में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की कमी को देखते हुए पार्ट टाइम विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सहिया के बैकलॉग भुगतान अविलंब करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा […]
कोडरमा बाजार : जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में डीसी ने जिले में विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारियों की कमी को देखते हुए पार्ट टाइम विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने सहिया के बैकलॉग भुगतान अविलंब करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि सहिया व एएनएम जो लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है, उनका कार्य मूल्यांकन करते हुए सहिया को हटाने व एएनएम का अनुबंध/(सस्पेंड) समाप्त करें.
डीसी ने डायरिया नियंत्रण पखवारा (19 जून से दो जुलाई) को लेकर वैसे क्षेत्रों को विशेष चिह्नित करने का निर्देश दिया, जहां डायरिया की संभावना अधिक है. डीसी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रत्येक माह दो बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सुपरवाइजर, हेल्थ वर्कर व मुखिया जन प्रतिनिधि के साथ करने का निर्देश तथा उसका अनुपालन प्रतिवेदन भेजने तथा जो पदाधिकारी व कर्मचारी बैठक में अनुपस्थित रहेंगे, उनकी सूची देने का निर्देश दिया. ताकि स्वास्थ्य संबंधी सभी तरह के कार्यक्रमों की जानकारी सभी को हो और उनका समुचित लाभ उठाया जा सकें. उन्होंने इस माह में डीडीटी का छिड़काव करने हेतु माइक्रो प्लान बनाने व ग्राम स्वास्थ्य समिति के माध्यम से छिड़काव कराने का निर्देश दिया, ताकि मच्छर से होनेवाले बीमारियों पर काबू पाया जा सके. डीसी ने नियमित टीकाकरण में सुधार हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को माइक्रो प्लान हेड कॉन्ट के साथ एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ बीपी चौरासिया, उपाधीक्षक डॉ विनोद कुमार, डॉ अभय भुषण, डॉ गोपाल प्रसाद, डॉ पीएन जैन, डॉ भारती सिंन्हा, डॉ एचके शर्मा, डॉ रंजीत कुमार, डॉ चंद्रमोहन कुमार, डॉ पी. मिश्रा, डॉ दीपक कुमार, डीपीएम, समरेश कुमार सिंह, पवन कुमार, बाल मुकुंद यादव, विपिन कुमार, अंजली कुमारी, विकास कुमार, अक्षय कुमार झा, रूप लाल गोप, नीरज कुमार, बाल मुकुंद यादव, महेश कुमार, गोविंद तुरी, अजय मोदी, सभी प्रखंडों के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक व लेखा प्रबंधक, डाटा प्रबधंक मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement