Advertisement
तीन साल में भाजपा ने एक भी वादे पूरे नहीं किये
झुमरीतिलैया : भाजपा सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में एक भी वादे पूरे नहीं किये है. उन्होंने सत्ता में आने से पहले वादे किये थे कि विदेशों में जमा काला धन वापस लायेंगे, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलवायेंगे, किसानों को लागत मूल्य का 50 प्रतिशत का समर्थन देंगे. लेकिन अभी तक ऐसा कोई […]
झुमरीतिलैया : भाजपा सरकार ने अपने तीन साल के कार्यकाल में एक भी वादे पूरे नहीं किये है. उन्होंने सत्ता में आने से पहले वादे किये थे कि विदेशों में जमा काला धन वापस लायेंगे, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिलवायेंगे, किसानों को लागत मूल्य का 50 प्रतिशत का समर्थन देंगे.
लेकिन अभी तक ऐसा कोई भी वादा पूरा नहीं हुआ है. सरकार अपने वादे को पूरा करने में असफल दिख रही है. उक्त बातें पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह ने शुक्रवार को पीएचडी गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि सरकार काला धन वापस लाने के लिए नोटबंदी की लेकिन विदेशों से तो काला धन नहीं आया, लेकिन जो काला धन आया है, उसमें से कुछ यहां के स्थानीय व्यावसायियों व गरीब किसानों का है. सरकार ने वादे किये थे कि सत्ता में आने के बाद विदेशों से काला धन लाकर सभी लोगों के बैंक खाते में 15-15 लाख देंगे. उन्होंने कहा कि सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर जगह शौचालय बनवा रही है.
शौचालय के लिए लोगों को 12 हजार रुपये दिये जा रहे है. यह पैसा वैसे लोगों के नाम पर भी मिला है, जिनकी मृत्यु हो चुकी है.उन्होंने कहा कि इस चीज की जांच करने की जरूरत है कि शौचालय उपयोग में है या नहीं, वहां पानी की व्यवस्था है या नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के लिए विद्यालय में इतना पैसा खर्च कर रही है, लेकिन अभिभावकों का रुझान अभी तक सरकारी विद्यालय में नहीं हो पा रहा. मौके पर जिलाध्यक्ष शंकर यादव, तुलसी मोदी, प्रभात राम, विजय पोद्धार, रामलखन पासवान, गणेश स्वर्णकार, भागीरथ पासवान, संजय शर्मा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement