Advertisement
देर से शुरू बीस सूत्री बैठक का सदस्यों ने किया बहिष्कार
अपनी ही सरकार व पार्टी के मंत्री का विरोध, निकल गये बीस सूत्री उपाध्यक्ष व अन्य सदस्य बाद में मंत्री ने बैठक कर दिये कई निर्देश, विद्युत विभाग को कहा, 16 से 18 घंटे दें बिजली कोडरमा : जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक बुधवार को प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री रंधीर सिंह की […]
अपनी ही सरकार व पार्टी के मंत्री का विरोध, निकल गये बीस सूत्री उपाध्यक्ष व अन्य सदस्य
बाद में मंत्री ने बैठक कर दिये कई निर्देश, विद्युत विभाग को कहा, 16 से 18 घंटे दें बिजली
कोडरमा : जिला बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक बुधवार को प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री रंधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक तय समय से करीब दो घंटे देरी से शुरू हुई, तो अपने ही राज्य सरकार व पार्टी के मंत्री के विरोध में बीस सूत्री के पदाधिकारियों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष प्रकाश राम, सदस्य बासुदेव शर्मा, बासुदेव धोबी, वीरेंद्र सिंह, तौकिर आलम, सांसद प्रतिनिधि रामचंद्र सिंह बैठक तय समय से काफी देरी से शुरू होने का हवाला देकर बैठक स्थल से निकल गये.
हालांकि, बाद में इन लोगों को समझाने का प्रयास किया गया, पर किसी ने भी बैठक में वापस जाने की सहमति नहीं दी. बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रकाश राम ने बताया कि बैठक शुरू होने का समय तीन बजे निर्धारित था, पर 4:40 बजे तक बैठक शुरू नहीं हुई थी. हर व्यक्ति को अपना काम होता है, ऐसे में सदस्यों ने बैठक से निकल जाना ही बेहतर समझा. इधर, बाद में मंत्री की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश दिये गये.
बैठक में वैसे लोगों के भी बैठने पर चर्चा का विषय बना रहा, जो इसमें बैठने के लिए अधिकृत नहीं थे. बैठक के दौरान जो डोभा सही से बनाया गया है, उसका राशि भुगतान करने, जयनगर रोड का कार्य जल्द से जल्द करने का आदेश दिया गया. झारखंड मिल्क फेडरेशन को जल्द से जल्द मिल्क प्वाइंट बनाने का निर्देश दिया गया. इसके साथ ही चल चिकित्सा वाहन जो सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे हैं, उसकी संविदा रद्द करने का आदेश दिया गया. दीन दयाल योजना के तहत लगाये गये ट्रांसफारमर जो खराब हो चुके हैं, जल्द से जल्द बदलने को कहा गया. बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष सह प्रभारी मंत्री रंधीर सिंह ने बिजली विभाग के पदाधिकारी को 16 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का निर्देश दिया.
मेघातरी में फ्लोराइड युक्त पानी पीने के कारण ग्रामीण लोग बीमार हो रहे इसका निदान जल्द करने का निर्देश दिया गया. मरकच्चो प्रखंड में पैक्स का चुनाव जल्द से जल्द कराने की बात मंत्री ने कही. बैठक में शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक प्रो जानकी यादव, उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, उप विकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement