Advertisement
भाजपा सांसद व विधायक पर बरसे झाविमो नेता
कोडरमा बाजार : कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन, बांझेडीह प्रोजेक्ट में स्थानीय सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय व वर्तमान विधायक प्रो जानकी यादव ने डीवीसी के साथ सांठगांठ कर ग्रामीणों को ठगा है. विस्थापितों के दर्द को दरकिनार कर अपने निजी लाभ के लिए ग्रामीणों का इस्तेमाल किया है. एसपौंड निर्माण के नाम पर बरकट्ठा विधायक […]
कोडरमा बाजार : कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन, बांझेडीह प्रोजेक्ट में स्थानीय सांसद डाॅ रवींद्र कुमार राय व वर्तमान विधायक प्रो जानकी यादव ने डीवीसी के साथ सांठगांठ कर ग्रामीणों को ठगा है. विस्थापितों के दर्द को दरकिनार कर अपने निजी लाभ के लिए ग्रामीणों का इस्तेमाल किया है.
एसपौंड निर्माण के नाम पर बरकट्ठा विधायक व डीवीसी के बीच गुप्त डील का परदाफाश होना जरूरी हो गया है. उक्त बातें झाविमो के केंद्रीय महासचिव खालिद खलील ने चाराडीह स्थित अपने आवास में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. श्री खालीद ने कहा कि दोनों ने मिल कर ग्रामीणों व विस्थापित परिवारों के नाम पर डीवीसी को अपनी जमीन बेच दी है.
उन्होंने कहा कि प्लांट में कई प्रोजेक्ट में गड़बड़ी को लेकर तत्कालीन डीसी शिव शंकर तिवारी ने सीबीआइ जांच कराने की अनुशंसा की थी. झाविमो ने मांग की कि प्लांट स्थापना से लेकर अब तक विभिन्न कार्यों की सीबीआइ जांच करायी जानी चाहिए. सीबीआइ जांच में प्लांट के नाम पर गरीबों को ठग कर मालामाल होनेवाले की एक-एक परत सामने आ जायेगी. श्री खालीद ने कहा कि बांझेडीह पावर प्लांट के तहत करियावां में एसपौंड निर्माण जबरन बिना ग्रामीणों की सहमति के कराया जा रहा है. ग्रामीणों का विरोध वाजिब व न्याय संगत है. झाविमो करियावां के ग्रामीणों समेत सभी 32 गांवों के विस्थापितों के साथ है. डीवीसी के वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन के साथ कानूनी लड़ाई लड़ेगी.
करियावां के ग्रामीण अर्जुन सिंह ने कहा कि एसपौंड निर्माण ग्रामीणों के जान पर आ बन पड़ी है. प्लांट के स्थापना से लेकर सत्ता के नशे में चूर सत्ताधारी दल ने ग्रामीणों को केवल छलने का काम किया है. करियावां समेत 32 विस्थापित गांवों में विकास का नया स्वरुप का सपना दिखाकर ग्रामीणों को गुमराह कर जमीन छीन लिया. अब एसपौंड का निर्माण कर प्रदूषण फैला कर जिंदगी समाप्त करने पर तुली हुई है. उन्होंने कहा कि पुनर्विस्थापन नीति को लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की साफ मांग है कि एसपौंड निर्माण के लिए सरकार हठधर्मिता पर आ ही गयी है, तो समूचे गांव का स्थानापन्न कहीं और कर दें. डीवीसी व सरकार मिलकर जनता के साथ अन्याय कर एसपौंड निर्माण कर प्रदूषण फैलाकर ग्रामीणों की जान लेने पर आमदा हो गयी है. लेकिन कानून में सभी नागरिकों को जीने का अधिकार प्राप्त है.
ग्रामीण अपने मां, माटी व बेहतर भविष्य के लिए राजनीतिक, सामाजिक व कानूनी लड़ाई जारी रखेगी. प्रेसवार्ता में झाविमो के जिलाध्यक्ष बेदू साव, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष अरशद खान, पोखराज राणा, सिकंदर यादव, धानेश्वर यादव, मो मोफ्फदी, ईश्वर यादव, बालेश्वर यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement