32.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

सोनी हत्याकांड : 3 अन्य आरोपियों की भी हुई गिरफ्तारी, मास्टरमाइंड सहित 2 पहले ही जा चुका है जेल

कोडरमा के ढाब रोड निवासी सोनाली उर्फ सोनी हत्याकांड में पुलिस ने तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में मास्टरमांइड समेत दो आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया है. दूसरी ओर, सोनी को न्यार देने की मांग को लेकर बेहराडीह में कैंडल मार्च निकाला गया.

Jharkhand Crime News: कोडरमा जिला अंतर्गत डोमचांच थाना की पुलिस ने चर्चित सोनाली उर्फ सोनी कुमारी हत्याकांड में शामिल तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में 27 वर्षीय भरत कुमार उर्फ कारू पिता स्वर्गीय बडन राम निवासी मंझलीटांड़, 35 वर्षीय संतोष मेहता पिता लखन लाल मेहता निवासी मसनोडीह और 26 वर्षीय संजय मेहता पिता चंदन मेहता निवासी नवाडीह डोमचांच शामिल हैं. तीनों आरोपियों से पूछताछ और चिकित्सकीय जांच के बाद बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

छह माह पूर्व रची गयी थी साजिश

पुलिस द्वारा पूछताछ में खुलासा किया कि सोनी उर्फ सोनाली की हत्या की साजिश करीब छह माह पूर्व से रची जा रही थी. दिव्यांग दीपक साव ने भरत कुमार उर्फ कारू को छह महीने पहले ही सुपारी दिया था. पुलिस ने इस मामले में सोनाली का मोबाइल और दो सीम कार्ड भी बरामद किया.

दो आरोपी पहले ही जा चुका है जेल

जानकारी के अनुसार, पुलिस इस हत्याकांड में शामिल दो आरोपी दीपक साव पिता नारायण साव निवासी महथाडीह और रोहित कुमार मेहता पिता नंदलाल मेहता निवासी सिमरिया को पहले ही जेल भेज चुकी है. तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद इस हत्या में शामिल बताए जा रहे सभी आरोपी पकड़े जा चुके हैं.

Also Read: सोनी हत्याकांड : न्याय की मांग को लेकर कोडरमा में कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

एक तरफ प्यार करता था आरोपी दीपक

पुलिस ने घटना के बाद मृतक के पिता ढाब रोड निवासी सुनील कुमार पिता स्वर्गीय बैधनाथ साव के आवेदन पर 25 मार्च को थाना कांड संख्या 31/23 दर्ज किया था. इससे पहले 21 मार्च को ही सोनाली का अपहरण कर लिया गया था. पिता ने उस समय ही पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस जांच में यह बात सामने आयी थी कि सोनाली से दिव्यांग दीपक एक तरफा प्यार करता था. शादी से इंकार करने पर प्रतिशोध की भावना में उसने डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर साथियों के साथ मिलकर सोनाली की हत्या कर दी थी. इसके बाद शव को बोरे में बंदकर पत्थर डाल कर खदान में फेंक दिया था.

गुस्साए लोगों ने घंटों किया था सड़क जाम

यह हत्याकांड पूरी तरह चर्चा में आया, तो लोगों ने शव की बरामदगी को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया था. भारी दबाव के बीच पुलिस ने शव को अंबादाह खदान से बरामद किया था. थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन समेत अन्य सामान को बरामद किया था, जबकि तीन आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने अब इन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बेहराडीह में निकला कैंडल मार्च

इधर, सोनाली की निर्मम हत्या के खिलाफ बुधवार को बेहराडीह में कैंडल मार्च निकाला गया. छात्र, युवा एवं गणमान्य लोगों द्वारा निकाला गया. पीड़ित परिवार को न्याय एवं हत्याकांड में शामिल आरोपियों को फांसी देने की मांग कैंडल मार्च के दौरान की गई. मार्च का नेतृत्व पूर्व मुखिया राजेंद्र मेहता ने किया. मौके पर आदर्श कुमार पासवान, मनु पासवान, विक्रम यादव, उमेश मेहता, भोला पासवान, सीताराम साव, महावीर साव, चंदन साव, सोनू पासवान, रामचन्द्र पासवान, रंजन दास, अर्जुन दास, डीलचंद दास, कैलाश मेहता, सुभाष मेहता, अजय साव आदि मौजूद थे.

Also Read: कोडरमा : 21 मार्च से लापता डोमडांच की सोनी का अब तक नहीं मिला शव, गुस्साये लोगों ने की सड़क जाम

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें