26.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

झारखंड : कोडरमा पुलिस ने व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, पैसे की खातिर हुई हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने व्यवसायी शंकर कुमार साव हत्याकांड का खुलासा किया है. इस मामले में चाकू सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आर्थिक तंगी से जूझ रहे आरोपी ने पैसे की खातिर चाकू से मारकर हत्या किया था.

Jharkhand News: कोडरमा पुलिस ने नवलशाही थाना क्षेत्र के रायडीह में तीन जून को घूम-घूम कर अनाज की खरीद करने वाले कारोबारी नवादा नवलशाही निवासी शंकर कुमार साव पिता लालो साव की हत्या का खुलासा कर लिया है. इस,हत्याकांड में शामिल आरोपी पप्पू कुमार मेहता पिता जयनारायण मेहता निवासी बिगहा थाना नवलशाही को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एएसपी प्रवीण पुष्कर ने दी.

क्या है मामला

एएसपी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने वाला आरोपी पप्पू कुमार मेहता ऑटो चलाने का काम करता था और कुछ दिनों से आर्थिक तंगी में था. आरोपी को पता था कि मृतक शंकर साव घूम-घूम कर लोगों से विभिन्न प्रकार के अनाज को खरीदने और फिर उसको बेचने का व्यवसाय करता है और जब भी वह अनाज खरीदने निकलता था, तो उस समय उसके पास बहुत पैसे रहते थे. घटना के दिन जब शंकर साव अनाज खरीदने निकला, तो पहले से ही रेकी कर रहे पप्पू मेहता ने उसे मसनोडीह में लोहा खरीदवाने का ऑफर दिया और उसे मसनोडीह ले गया. रायडीह पहुंचने पर मृतक लघुशंका करने के लिए रुका. इसी दौरान मौका देख पप्पू मेहता ने पीछे से उस पर चाकू से पांच बार हमला किया. इससे उसकी मौत हो गयी. हालांकि, इसी दौरान एक बाइक आता देख आरोपी बिना पैसे लिए फरार हो गया.

एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित

एएसपी ने बताया कि घटना के बाद मृतक के भाई के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 38/23 दर्ज करते हुए कांड के उद्भेदन के लिए टीम का गठन किया गया. टीम में नवलशाही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एसआई कुमार शिवम, डोमचांच थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान, एएसआई नीरज कुमार एवं तकनीकी सेल के सदस्यों को शामिल किया गया था.

Also Read: झारखंड : गरीबी के कारण सिमडेगा की एक बेटी का शव दिल्ली से नहीं आ सका गांव, मानव तस्करी की शिकार थी

हत्या के बाद दिल्ली भाग गया था आरोपी

उन्होंने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी दिल्ली फरार हो गया था. अनुसंधान के क्रम में आरोपी की संलिप्तता पाये जाने के बाद पुलिस के दबाव में आरोपी बुधवार को दिल्ली से लौटा. इसकी जानकारी मिलते ही टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार किया. प्रेस वार्ता में एएसपी के अलावा पुलिस निरीक्षक अवधेश सिंह, नवलशाही थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह, एसआई कुमार शिवम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें