33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

फायरिंग और बम विस्फोट से दहला कोडरमा, आपसी रंजिश में दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी, 1 घायल, जानें पूरा मामला

कुख्यात अपराधी सुरेश साव ने अपने गोतिया परिवार के लोचन साव को बनाया निशाना. गोलियों से थर्राया गडगी गांव, भागते समय फेंका बम, गांव में पुलिस कर रही है कैंप

Jharkhand News, Koderma News जयनगर (कोडरमा) : थाना क्षेत्र के गडगी में आज सुबह करीब 11.30 बजे लगातार हुई फायरिंग व बम विस्फोट से पूरा गांव दहल गया. यहां गैंगवार में जमकर गोलियां चलीं. आरोप है कि कुख्यात अपराधी सुरेश साव ने घटना को अंजाम दिया और भागते समय बम फेंकते हुए निकल गया. गोलीबारी में सुरेश साव व उसके गिरोह के लोगों ने अपने चीर प्रतिदंद्वी गडगी निवासी 55 वर्षीय लोचन साव को गोली मारकर घायल कर दिया.

घायल अवस्था में लोचन को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों के अनुसार घायल की स्थिति गंभीर है, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान गडगी पहुंचे. पुलिस वहां कैंप कर रही है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोका बरामद किया है. इस घटना के बाद गांव में एक बार फिर से गैंगवार की शुरुआत हो गई है. एक समय में आतंक का पर्याय बना सुरेश साव इस गोलीबारी के बाद फिर से सुर्खियों में है.

जानकारी के अनुसार लोचन और सुरेश में वर्ष 2020 से जमीन विवाद को लेकर सीधा टकराव चलता आ रहा है. सुरेश से मुकाबला करने के लिए लोचन ने भी एक समय अपराध की राह पकड़ ली थी. हालांकि, विभिन्न कांडों का आरोपी सुरेश साव के जेल से छूटने के बाद लोचन ने भी समाज के मुख्यधारा से जुड़ने का प्रयास किया. फिलहाल वह अपने घर के पास एक दुकान चला रहा है.

शनिवार को बाइक पर सवार चार लोग उसके दुकान पर पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी इससे उसके चेहरे पर गोली लग गयी. बाद में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया. फायरिंग के बाद सुरेश साव सहित सभी अपराधी बम विस्फोट करते हुए भाग निकले. हालांकि पुलिस की टीम छापेमारी में लगी हुई है. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक अपराधियों का सुराग नहीं लग पाया था. इधर, घायल की पत्नी बबीता देवी ने बताया कि सुरेश साव, विजय साव, बीरेंद्र साव, अशोक साव, सुरेंद्र साव, दिनेश साव, संजय साव, कारू साव, राजन साव, सरीफ उद्वीन अंसारी आदि सभी मिलकर उसके घर पर पहुंचे और लोचन साव को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

वर्षो से दोनों परिवार में चला आ रहा है जमीन विवाद

बताया जाता है कि कुख्यात अपराधी सुरेश साव ने जयनगर थाना में पहले ही कांड संख्या 7/21 दर्ज कराते हुए लोचन साव, मंगर साव, संजय साव, लक्ष्मण साव, आल्हो साव, रामचंद्र साव, जागेश्वर साव, खिरिया देवी, गायत्री देवी, रंजीत साव आदि को जान मारने की नियत से साजिश करने का आरोप लगाया था. इसके बाद से यह मामला लगातार बढ़ता ही रहा. पुलिस सूत्रों की मानें तो सुरेश साव के अटका बगोदर व बंडासिंगा बरकट्टा में छिपे होने की संभावना है. इस दिशा में पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

कुख्यात अपराधी बबलू ने स्वीकारा था, सुरेश की हत्या करनी है

इससे पहले फोर लेन चौक पर तीन जनवरी 2020 को एक अवैध शराब की दुकान से बबलू राय को मुर्गा खाते हुए गिरफ्तार किया गया था. चार जनवरी को उसकी गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के दौरान कटिया निवासी कुख्यात अपराधी बबलू राय ने स्वीकार किया था कि वह सुरेश साव की हत्या के फिराक में है. उसके साथ गया के एक हथियार विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया था. हालांकि, उस समय सुरेश साव गंभीर रूप में घायल अवस्था में रांची में इलाजरत था. आज भी बबलू की गिरफ्तारी व आज हुई गोलीबारी से इलाके में चर्चा का विषय बन गया है, लोग पूर्व की घटना को इस नई घटना से जोड़कर देख रहे हैं.

जयनगर के गडगी में दो पक्षों की पुरानी रंजिश में गोलियां चली हैं. बम फेंके जाने जैसी बात नहीं है. घटनास्थल से जरूर दो खोका बरामद किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. अपराधी शीघ्र पकड़े जाएंगे.

कुमार गौरव, पुलिस अधीक्षक कोडरमा

Posted by : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें