रनिया.
प्रखंड के तांबा पंचायत में शुक्रवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत डांग ने की. शिविर में स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, पशुपालन विभाग, सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री मइंया पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना, पोषण समेत अन्य विभागों के विभिन्न स्टॉल लगाये गये. जहां ग्रामीणों ने सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सैकड़ों आवेदन जमा किया. शिविर में महिलाओं की भीड़ अधिक देखने को मिली. शिविर में सर्वजन पेंशन, जॉब कार्ड, केसीसी, पशुधन विकास योजना, राशन कार्ड सहित अन्य योजनाओं के लिए लगभग 500 आवेदन प्राप्त किये गये. मौके पर प्रमुख, बीडीओ प्रशांत डांग, रोजगार सेवक, मुखिया वरदानी कंडुलना सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

