तमाड़. झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृत पेसा नियमावली को लेकर गुरुवार को तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के करकरी नदी तट पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन तमाड़ के करकरी नदी तट झटगांव में किया गया. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, प्रखंड प्रतिनिधि, मुखिया, पंचायत प्रतिनिधि, मुंडा-मानकी एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक विकास सिंह मुंडा उपस्थित रहे. उनके आगमन पर पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया और फूल-मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व खूंटी में आदिवासी नेता सोमा मुंडा की हत्या की घटना को लेकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यशाला में पेसा कानून के प्रावधानों, ग्राम सभा की भूमिका एवं आदिवासी अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई. वक्ताओं ने कहा कि पेसा नियमावली से आदिवासी समुदाय को अपने अधिकारों की संवैधानिक सुरक्षा मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

