खूंटी. जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान डायट में दो दिवसीय आनंददायी अधिगम पर आधारित प्राथमिक-उत्क्रमित विद्यालय के शिक्षकों की कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई. कार्यशाला में खूंटी जिले के सभी प्रखंडों से कुल 90 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. इमरान खान, सुनीता पूर्ति और डायट खूंटी के संकाय सदस्य नरेश कुमार महतो ने विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को प्रस्तुत किया. कार्यशाला में शिक्षकों को कक्षा को आनंददायी बनाने में खेल, पहेलियां, गीत, नृत्य, नाटक और कई मनोरंजक गतिविधियों का प्रयोग करने पर जानकारी दी. इससे विद्यालय में एक सकारात्मक व सहायक वातावरण बनाया जा सके. डायट खूंटी के प्राचार्य डीएसई अभय कुमार शील ने कहा कि शिक्षक को एक मार्गदर्शक और सहायक के रूप में कार्य करना चाहिए न कि केवल ज्ञान देने वाले के रूप में होना चाहिए. बच्चों को स्वयं सीखने के लिए प्रोत्साहित करें और बच्चों को उनकी प्रगति पर नियमित रूप से प्रतिक्रिया दें. कार्यशाला में डायट के सदस्य व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है