21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय स्तर पर ड्रेगन बोट खेल में हरी मुंडा ने जीता गोल्ड मेडल

हरि मुंडा को खूंटी के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित किया

कर्रा. कर्रा प्रखंड के दिवरी गांव के युवक हरी मुंडा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ड्रेगन बोट (नौकायन) में गोल्ड मेडल हासिल कर खूंटी जिला के साथ-साथ कर्रा प्रखंड और अपने गांव का नाम रोशन किया है. उसकी इस उपलब्धि पर ग्रामीणों ने और जनप्रतिनिधियों ने उसे सम्मानित किया. हरी मुंडा ने बताया कि एक गांव का लड़का किस तरह ड्रेगन बोट खेल का खिलाड़ी बना. उन्होंने बताया कि सफर के दौरान पतरातू निवासी दिवाकर से एक अनजान युवक के रूप मुलाकात हुई. बातों-बातों में पढ़ाई और काम को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने मुझे ड्रेगन बोट नौकायन के बारे बताया. जिसमें मेरी दिलचस्पी आयी और पतरातू में ड्रेगन बोट (नौकायन) खेल में अपनी रूचि दिखायी. उसने रांची से प्रत्येक दिन पतरातू जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया. जिसके बाद उसका चयन झारखंड टीम में हुआ. झारखंड टीम से ओड़िशा राज्य वह खेलने गये. जहां मुझे सिल्वर मेडल मिला. इसके बाद महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ड्रेगन बोट प्रतियोगिता में झारखंड ड्रेगन बोट के तरफ से ड्रेगन बोट खेल पर भाग लेकर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया. ड्रेगन बोट के नेशनल खिलाड़ी बिरसा टोप्पो ने कहा कि हरी मुंडा को इंटरनेशनल प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा. उन्होंने लतरातू डैम को ड्रेगन बोट खेल के लिए तैयार कराने की अपील की. बमरजा पंचायत मुखिया अनूप कुजूर ने कहा कि हरी मुंडा ने नौकायन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का कुशल प्रदर्शन से पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है, जो काबिले तारीफ है. मौके पर फुटबॉल एसोसिएशन जिला सचिव परवेज खान, तौकिर आलम, अजय खलखो, जयमंगल मुंडा, कुषल मुंडा, नीरव होरो, अमित होरो, मथुरा लकड़ा, फागू मिंज, करमचंद लकड़ा, एतवा उरांव, सुकर कच्छप सहित अन्य उपस्थित थे.

खिलाड़ियों ने लतरातू डैम को ड्रेगन बोट खेल के लिए तैयार कराने की अपील की

हरि मुंडा को खूंटी के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने सम्मानित कियाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel