खूंटी. रांची-खूंटी मार्ग में तजना नदी से सोमवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. मृतका की पहचान शहर के शिवालय रोड महादेव मंडा निवासी सोहरमनी देवी (52) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपने घर से सोमवार की सुबह लगभग 11ः30 बजे निकली थी. इसके बाद उनका शव उनके आवास से चार किलोमीटर दूर तजना नदी से बरामद किया गया. वाट्सएप ग्रुप में तस्वीर साझा किये जाने के बाद परिजनों ने उनकी पहचान की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि सोहरमनी देवी जिउतिया की थी. सोमवार को सुबह में विधि-विधान से पूजा कर और जिउतिया डाली का विसर्जन कर घर लौट गयी थी. इसके बाद वह 11ः30 बजे के करीब घर से निकली थी. परिवार में किसी को भी कोई जानकारी नहीं थी. वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि सोहरमनी देवी बिल्कुल ठीक और स्वस्थ थीं. वे कैसे नदी तक गयी और कैसे डूब गयीं, इस संबंध में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. सोहरमनी देवी के तीन बेटे हैं और भरा पूरा परिवार है. इधर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है. खबर लिखे जाने तक उनके नदी में डूबने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी.
उठ रहे हैं सवाल
महिला कैसे तजना नदी तक गयी और कैसे डूब गयीं
महिला घर में नहीं होने की परिजनों को नहीं थी जानकारी
रहस्य. महिला की मौत आत्महत्या है या हत्या या दुर्घटना, नहीं चल रहा है पता
सुबह जिउतिया डाली का विसर्जन कर नदी से घर लौट आयी थी महिलाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

