कर्रा.
प्रखंड के डहकेला पंचायत अंतर्गत जोरको गांव में बुधवार को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मत्स्य कार्यालय खूंटी और अंगराबाड़ी फॉर्म प्रोड्यूसर के संयुक्त तत्वावधान में मत्स्य गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर किसानों को मत्स्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम मे मत्स्य पदाधिकारी लिपिका बनर्जी, ऑडिल एक्का, खिलेश्वर गोप के अलावे ग्राम प्रधान वार्ड सदस्य, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

