21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शिविर में उमड़े ग्रामीण

सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को तोरपा के डोड़मा और सुंदारी पंचायत में शिविर लगाया गया.

तोरपा. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को तोरपा के डोड़मा और सुंदारी पंचायत में शिविर लगाया गया. सुंदारी के शिविर में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया शामिल हुये. उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुये कहा कि यह प्रमाण पत्रों का शिविर है. स्थानीय ग्रामीण, वृद्ध, बुजुर्ग, दिव्यांग व्यक्तियों को प्रखंड कार्यालय जाकर कार्य कराने के लिए परेशान होना पड़ता था. आपकी अबुआ सरकार आपके दरवाजे पर आकर प्रमाण पत्र देने का कार्य कर रही है. शिविर में लोगों के बीच जाति, आवासीय, आय, जन्म-मृत्यु, पेंशन स्वीकृति पत्र और जॉब कार्ड का वितरण किया गया. वहीं सोना सोबरन साड़ी धोती योजना के तहत चिह्नित कार्डधारियों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया. विधायक सुदीप गुड़िया ने शिविर में विभिन्न स्टॉल का भी अवलोकन किया. इस दौरान अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, जिला योजना पदाधिकारी कुंदन कुमार, अंचल अधिकारी पूजा बिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे. वहीं डोड़मा पंचायत में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग उमड़े. तोरपा प्रमुख रोहित सुरीन, उप प्रमुख संतोष कुमार ने शिविर का निरीक्षण किया. ग्रामीणों से संवाद भी किया. इसके अलावा लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया. कार्यक्रम का संचालन बीडीओ नवीन चंद्र झा ने किया. दोनों शिविर में प्रमाण-पत्रों के लिए 400, पेंशन के लिए 100 आवेदन आये. अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लिए 500 आवेदन जमा किये गये. इस अवसर पर ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच भी की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel