20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूपी के पंचायती राज के अधिकारियों ने किया तोरपा का दौरा

उत्तरप्रदेश के पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों की टीम ने मंगलवार को तोरपा प्रखंड का दौरा किया.

तोरपा. उत्तरप्रदेश के पंचायती राज विभाग के पदाधिकारी तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों की टीम ने मंगलवार को तोरपा प्रखंड का दौरा कर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया. टीम ने दियांकेल पंचायत के गुफु गांव में समेकित प्राकृतिक प्रबंधन के तहत किये गए कार्यों को देखा. उन्होंने यहां कृषि व बागवानी के कार्य का भी अवलोकन किया. टीम ने 23 एकड़ के पैच किये गये आम बागवानी एवं जल संरक्षण के उपायों का अवलोकन किया. इस दौरान गांव के लोगों ने बताया कि इस गांव में पानी की काफी समस्या थी. बारिश का पानी बह कर बेकार हो जाता था. इस समस्या के निदान के लिए प्रवाहित जल को रोकने के लिए चरणबद्ध तरीके से छोटा छोटा तालाब बना कर एक-दूसरे से लिंक कर पानी को रोक कर संग्रहित किया गया. इस व्यवस्था से बागवानी मे मदद के साथ-साथ गांव में भी जल स्तर को बढ़ाने में मदद मिली. गांव के पास पहाड़ी की तलहटी में एक बड़ा तालाब बना कर उसमें मत्स्य पालन भी प्रारंभ किया गया. ग्रामीणों ने टीम को बताया कि आम बागवानी कर किसान आम के मौसम में अच्छी आमदनी कर लेते हैं. किसान आम का मंजर निकलने के साथ ही करार कर बिक्री कर लेते हैं. इसके बाद इस टीम ने हुसिर के मनरेगा पार्क का भी अवलोकन किया. यहां पर इन्होंने इंटरक्रॉपिंग को देखा. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने टीम को बताया कि यहां के किसान आम बागान के चारों ओर पपीता तथा बगान में हल्दी एवं अदरक की खेती भी किये है. किसानों ने बताया कि वे टमाटर, मिर्च, गोभी आदि मौसमी सब्जी तैयार कर बाजार में बेचते हैं, जिससे इन्हें अच्छी आमदनी होती है. इसके अतिरिक्त यहां मधुमक्खी पालन भी किया जा है. अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों की टीम ने किसान पाठशाला दियांकेल का भी दौरा किया. यहाँ महिला उत्पादक समूह के द्वारा किए जा रहे कृषि एवं पशुपालन के कार्यों को देखा. भ्रमण के पश्चात टीम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में पंचायती राज से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन, योजना का चयन, भुगतान की प्रक्रिया, पंचायती राजव्यवस्था, चुनाव प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. भ्रमण के दौरान सर्ड के कोऑर्डिनेटर सरफराज, प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मोनल आनंद, दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो आदि टीम के साथ थे.

तोरपा के गुफु गांव में कृषि व बागवानी कार्य का अवलोकन किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel