रनिया. रनिया थाना क्षेत्र के कोयनारा गांव के पास एक अज्ञात विक्षिप्त व्यक्ति की मृत्यु हो गयी. जानकारी के अनुसार कोयनारा गांव के स्थानीय लोगों ने एक विक्षिप्त व्यक्ति को मूर्छित अवस्था में सड़क किनारे पड़ा देखा. उन्होंने इसकी सूचना रनिया थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने तत्काल एंबुलेंस की व्यवस्था कर घायल विक्षिप्त व्यक्ति को तोरपा रेफरल अस्पताल भेजा. अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक विक्षिप्त व्यक्ति की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. रनिया पुलिस ने आसपास के थाना क्षेत्रों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मृतक की तस्वीर साझा कर पहचान में मदद करने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

