कुल 1944 परीक्षार्थियों में 574 पुरुष और 1370 महिलाओं ने दी परीक्षा
प्रतिनिधि, खूंटीनवभारत साक्षरता कार्यक्रम उल्लास के तहत रविवार को खूंटी के 126 परीक्षा केंद्र में बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता आकलन परीक्षा हुई. कुल 1944 परीक्षार्थी शामिल हुए. इसमें 574 पुरुष और 1370 महिला परीक्षार्थी थे. परीक्षा की निगरानी के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पॉल चौधरी और अन्य अधिकारी परीक्षा केंद्र में भ्रमण करते रहे. जिला शिक्षा पदाधिकारी अपरूपा पाल चौधरी ने खूंटी के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका मध्य विद्यालय, उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय, कर्रा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय हारूहापा, राजकीय उत्क्रमित मवि तुनगांव, मुरहू प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय भोंडा, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया, तोरपा के निर्मला उच्च विद्यालय डोडमा, निर्मला मध्य विद्यालय डोडमा, अड़की प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय हुंट, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हेमरोम का निरीक्षण किया. जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार सिंह सील ने भी जिले के विभिन्न प्रखंडों के स्कूलों का भ्रमण किया. किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार या अशांति की सूचना नहीं है. खूंटी प्रखंड में बीइइओ धीरेंद्र कुमार, बीपीओ अजय कुमार राम, प्रखंड साधन सेवी, संकुल साधन सेवी, जिला संसाधन सेवी सदस्य ने परीक्षा संचालन में अपनी भूमिका निभाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है