खूंटी. खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर 14 क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को दो मैच खेले गए. पहला मैच जेसीए और सीएफसी बी के बीच खेला गया. जिसमें जेसीए की टीम 67 रनों से विजई हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए जेसीए की टीम 30 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए. जिसमें सर्वाधिक प्रिंस राजपूत ने 41, सोम कटियार ने 28, अखंड प्रताप ने 19, अभिनव कुमार ने 10 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में सीएफसी बी की ओर से आदित्य कारण मांझी ने दो, अनिकेत ने एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएफसी बी की टीम 76 रनों पर ऑल आउट हो गई. जिसमें सर्वाधिक आदित्य करण माझी ने 27, प्रशांत कुमार मिश्रा ने 19 रनों का योगदान दिया. बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई आंकड़ा को पार नहीं कर सका. गेंदबाजी में जेसीए की ओर से अमर पांडेय ने तीन, प्रिंस राजपूत, शाद आलम ने दो-दो विकेट लिये. अर्श आलम ने एक विकेट लिया. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच प्रिंस राजपूत को दिया गया. दूसरा मैच सीएफसी ए और गुरुकुल के बीच खेला गया. जिसमें सीएफसी एक की टीम 88 रनों से मैच जीती. सीएफसी ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 262 रन बनाये. जिसमें सर्वाधिक सैफ अंसारी ने 76, अक्षित कुमार ने 39, सूरज गोप ने 34, नवदीप सिंह ने 27, आलोक कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में गुरुकुल की ओर से रोशन ने तीन, सुजल ने दो और कृष्ण ने एक विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुरुकुल की टीम 174 रन पर ऑल आउट हो गयी. जिसमें सर्वाधिक एमडी काशिफ इकबाल ने 60, अर्पित ने 21, आलोक ने 20, रोशन ने 17 और कौशल ने 16 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी में सीएफसी ए की ओर से आलोक कुमार ने तीन, अमन, ओम, सैफ, नवदीप, आनंद ने एक-एक विकेट लिए. इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच सैफ अंसारी को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

