खूंटी. अड़की प्रखंड की सोसोकुटी पंचायत अंतर्गत मोसंगा के टोला रुताडीह और इंदीपीड़ी के बीच में स्थित कनाली नाला की कलभर्ट पुलिया तीन महीना पहले हुए भारी बारिश में बह गया था. जिसके बाद से आवागमन बंद गया था. इसके कारण इंदीपीड़ी गांव के लोगों के सामने परेशानी खड़ी हो गयी. किसी प्रकार की समस्या या मरीज को गांव से बाहर ले जाने के लिए एंबुलेंस या कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंच पा रहा है. जिसके कारण ग्रामीण मरीजों को कंधे में ढोकर ले जाते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया की मरम्मति के लिए कई बार जनप्रतिधियों और अधिकारियों के पास गुहार लगायी, लेकिन कोई पहल नहीं हो हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

