खूंटी. खूंटी सदर प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरंगहादा में शनिवार को ग्रामीण स्वास्थ्य और पोषण परियोजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चाइल्ड इन नीड इंस्टीट्यूट (सीनी) संस्था के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में खूंटी सदर क्षेत्र की सभी सहिया को उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था और गर्भकाल और प्रसव के दौरान खतरों के निशान पर जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आलोक बिहारी ने किया. प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने और मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने को लेकर जानकारी दी गयी. संस्था की प्रशिक्षक संगीता मिश्रा ने सहिया दीदियों को गर्भावस्था के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान करने, उनकी विशेष निगरानी और देखभाल करने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दिन सदर अस्पताल या निकटतम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रेफर करने हेतु सहिया दीदियों को प्रेरित करना चाहिए. ताकि समय पर उचित जांच व उपचार हो सके. इस अवसर पर सीनी संस्था खूंटी सदर के जिला समन्वयक रोहित राज, अमरनाथ, वशिष्ठ, अल्पना, अंकिता, प्रियंका, किरण, अनिसाय सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

