कर्राः कर्रा प्रखंड के घुनसूली पंचायत अंतर्गत चांपी गांव में गुरुवार को बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान चांपी गांव में शिविर लगाकर किसानों के बीच सरसों और मसूर बीज वितरित किया गया. इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी हर्षिकेश कुमार ने बताया कि बिरसा फसल विस्तार योजना के माध्यम से सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को क्लस्टर डेमोंसट्रेशन द्वारा प्रेरित कर तिलहन और दलहन के क्षेत्र में सशक्त बनाना है. चयनित किसानों में मुख्य रूप से कशवी ट्रस्ट एनजीओ से जुड़े किसान और कृषक मित्रों द्वारा तैयार किए गए क्लस्टर के किसान मौजूद थे. मौके पर आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक कर्रा स्नेह लता तिग्गा, पंचायत मुखिया बंधना उरांव, अमित कुमार, कृषक मित्र लालचंद प्रधान, बुधवा महतो, जिता उरांव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

