खूंटी. मुरहू प्रखंड के कुदा पंचायत भवन में गुरुवार को कृषि से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में किसानों को आधुनिक और वैज्ञानिक खेती के संबंध में जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष सह वैज्ञानिक डॉ दीपक राय ने कहा कि प्रकृति ने खूंटी को लाह की खेती के अनुकूल बनाया है. यहां उत्पादित लाह की गुणवत्ता विश्व में सर्वोत्तम मानी जाती है. डॉ. राजन चौधरी ने लाह की वैज्ञानिक खेती की तकनीक बतायी. पशु चिकित्सक डॉ मीर मुनीब ने खेती और पशुपालन को एक-दूसरे का पूरक बताया. प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों ने धान कटनी के बाद सब्जी की खेती करने का निर्णय लिया. मौके पर ग्राम प्रधान अरविंद मुंडा, कृषक मित्र जैक मुंडा, अजय शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

