खूंटी. खूंटी-मुरहू और आसपास के ट्रैक्टर मालिकों ने पुलिस पर भयादोहन कर रुपये वसूली करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर मंगलवार को सैकड़ों टैक्टर मालिक एसपी से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे. हालांकि उनसे मुलाकात नहीं हो सकी. जिसके बाद वे उपायुक्त से मुलाकात करने समाहरणालय परिसर पहुंचे. जहां प्रभारी एसडीओ एलआरडीसी अरविंद कुमार ओझा ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान टैक्टर मालिकों ने मुरहू और खूंटी पुलिस पर बालू तस्करी के नाम पर अवैध रूप से पैसे की वसूली करने का आरोप लगाया. इस संबंध में उन्होंने एक लिखित आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि खाली टैक्टर को रोक कर अवैध रूप से रुपया वसूला जाता है. गश्ती दल में शामिल पुलिस भी प्रति टैक्टर पांच सौ रुपये और प्रति शिफ्ट वसूली करते हैं. रुपये नहीं देने पर बाद थाना में बंद कर टैक्टर मालिक से 50 हजार से एक लाख रुपये तक की मांग की जाती है. इसके अलावा टैक्टर चलाने के लिए 5500 रुपये प्रति टैक्टर एंट्री शुल्क भी मांगा जाता है. कुछ टैक्टर मालिकों ने बताया कि उनसे 55 हजार से एक लाख रुपये की वसूली की गयी है. पैसे नहीं देने पर एमवीआई और खनन विभाग से लाखों रुपये का जुर्माना लगाने की धमकी दी जाती है. प्रभारी एसडीओ एलआरडीसी अरविंद कुमार ओझा ने कहा कि जो भी शिकायतें हैं, उसकी जांच कर समुचित कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि आगे से किसी प्रकार का गलत नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर खनन पदाधिकारी रामनरेश सिंह, समाजसेवी दिलीप मिश्र आदि उपस्थित थे.
समाहरणालय में प्रभारी एसडीओ से मुलाकात कर सौंपा ज्ञापनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

