तोरपा. तोरपा थाना क्षेत्र अंतर्गत खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग पर ममारला गांव के पास बुधवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान कामडारा क्षेत्र के तुरूंडू गांव निवासी बंधना टोपनो व टेमना टोपनो के रूप में हुई है. मृतक महिला का नाम मति सांडी पूर्ति बताया जाता है. वह बंदगांव थाना क्षेत्र की रहनेवाली बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार तीनों बंधना की ससुराल सुंदारी गांव आये थे. बताया जाता है कि सभी सोंदारी सेमर टोली में आयोजित डायर मेला में आये थे. वापस लौटने के क्रम में ममरला गांव के पास अज्ञात वाहन ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. तीनों की घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. सूचना पाकर एसडीपीओ क्रिस्तोफर केरकेट्टा तथा तोरपा थाना की पुलिस घटना स्थल पहुंची. शवों को थाना लेकर आयी. परिजनों ने आकर शव की पहचान की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

