खूंटी. झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 और भगवान बिरसा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में बिरसा कॉलेज में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को सोमवार को सम्मानित किया गया. जिसमें पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम लक्ष्मी परधिया और द्वितीय मगदली टूटी, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम शालिनी कुमारी, द्वितीय नंदी नाग और तृतीय मगदली टूटी, क्विज प्रतियोगिता में अलेक्स बारला ग्रुप ने प्रथम, द्वितीय संजय मुंडा ग्रुप और तृतीय राजदीप गुप्ता ग्रुप, निबंध लेखन में नागपुरी विभाग के रामचंद्र सिंह प्रथम और मगदली पूर्ति द्वितीय रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ सीके भगत और विशिष्ट अतिथि पूनम माई टीयू तथा राजकुमार गुप्ता ने विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्राचार्य डॉक्टर सीके भगत ने कहा कि झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह 2025 और भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष पर यह प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी. समय-समय पर बिरसा कॉलेज में इस तरह के आयोजन होते रहेंगे. इस तरह के आयोजन से बच्चों में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का उत्साह और माहौल दोनों बनता है. पूनम माई टीयू और राजकुमार गुप्ता ने सभी विजेताओं को बधाई दी. मंच का संचालन नागपुरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर सी मिंज ने किया. मौके पर बिरसा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ नरोत्तम मांझी, मुंडारी विभाग के वासुदेव हस्सा, बॉटनी विभाग की डॉक्टर जया कच्छप, डॉ अभिषेक कुमार, अनंत राम, डॉ संगीता संगा, डॉ सुशील कुमार, डॉ प्रतीक लाल, निहाल टोप्पो, सुजीत कुमार और अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

