कर्रा. कर्रा प्रखंड की कुदलुम पंचायत के दिगादोन में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया. ग्राम सभा में खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा और झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद उपस्थित हुए. उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना. वहीं समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि सरकार जनकल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की योजना चल रही है. आप लोग लाभ लें. किसी प्रकार की अगर दिक्कत आती है तो हमारे संबंधित पदाधिकारी या मुझे सूचना दें. आपके कामों को सरल किया जायेगा और लाभ दिलवाने में हर संभव मदद की जायेगी. झामुमो जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि सरकार के योजनाओं का लाभ उठाने में किसी प्रकार की समस्या हो रही हो तो तत्काल जानकारी दें. हम हर समस्या का समाधान करने के लिए तत्पर हैं. जहां जरूरत होगी हम जायेंगे. मौके झामुमो जिला सचिव सुशील पाहन, केंद्रीय सदस्य मक़सूद अंसारी, झामुमो क्रीड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश मुडा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शेख फिरोज, प्रखंड सचिव विनोद उरांव, किसान मोर्चा जिला सचिव महादेव मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.
सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें लोग : विधायकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

