बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन
विजेता को तीन लाख रुपये और उपविजेता को दो लाख रुपये नकद इनाम
प्रतिनिधि, खूंटी
बिरसा कॉलेज फुटबॉल स्टेडियम में युवा फुटबॉल खेल समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया. फाइनल मैच में रेड लेबल और एसएस रवि ब्रदर की टीम की भिड़ंत हुई. फाइनल मैच देखने के लिए पूरा स्टेडियम भरा था. इस दौरान काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे. फाइनल मैच में रेड लेबल की टीम दो-एक गोल से विजयी हो गयी. प्रतियोगिता के विजेता को तीन लाख रुपये का नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान किया गया. वहीं, उपविजेता को दो लाख रुपये नकद और ट्रॉफी दिया गया. प्रतियोगिता में तृतीय और चतुर्थ स्थान पर रही टीम को भी 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा और तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खूंटी खिलाड़ियों की धरती है. यहां खेल को लेकर उत्साह देखते ही बनता है. उन्होंने ऐसे आयोजन हमेशा करते रहने की अपील की. मौके पर खूंटी जिला फुटबाल संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन मिश्रा, नामजन सोय मुर्मू, मनोहर नाग, मिथुन मुंडा, राम मुंडा, बलराम मुंडा, अमरनाथ मुंडा, मानसिंह मुंडा, सोमा मुंडा, कीर्तिवास मुंडा, सुनील नायक, मनीष कुमार, बिस गुड़िया, बुघानाथ गुड़िया सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

