तोरपा. विधायक सुदीप गुड़िया ने मंगलवार को प्रखंड के किसानों के बीच सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट का वितरण किया. यह पंप सेट राज्य सरकार द्वारा किसान समृद्धि योजना अंतर्गत किसानों को प्रदान किया गया है. प्रखंड कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर प्रखंड के 12 किसानों पंपसेट दिया गया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने और खेती को लाभकारी बनाने के उद्देश्य से कई योजनाएं चलायी जा रही है. किसान समृद्धि योजना के माध्यम से राज्य सरकार किसानों को समृद्ध बनाने में जुटी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक तकनीक, वित्तीय सहायता और कृषि उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि ताकि किसानों की आय बढ़ सके. उन्होंने कहा कि हमारा राज्य कृषि प्रधान है. यहां के किसान समृद्ध होंगे, तभी हमारा राज्य भी समृद्ध बनेगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की किसान जानकारी लें तथा उसका लाभ उठायें. इस अवसर पर बीडीओ नवीन चंद्र झा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी भुनेश्वर साहु, बीटीएम अंजना सुरीन, जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाडी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, झामुमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राहुल केशरी, जिला सहसचिव मोजीर अंसारी, जयदीप तोपनो, संतोष सिंह,मुकेश सिंह, हुसरु बारला, सिकंदर साहु आदि उपस्थित थे.
90 प्रतिशत सब्सिडी पर मिला है पंपसेट :
किसानों को दिया गया सौर ऊर्जा आधारित पंपसेट की कीमत 1.80 लाख रुपये है. इसे 90 प्रतिशत सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध कराया गया है. किसानों को दस प्रतिशत का अंशदान देना पड़ा है. यही पूरी तरह सौर ऊर्जा पर आधारित है तथा चलंत है. इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है.विधायक ने किसानों के बीच सौर ऊर्जा संचालित पंपसेट का वितरण किया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

