अलग-अलग थाना क्षेत्र से अलग-अलग मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
प्रतिनिधि, खूंटीसिलादोन बगीचा टोली में तीन फरवरी को हुई हत्या का पुलिस ने एक महीने बाद खुलासा कर लिया है. सिलादोन बगीचा टोली में खेत की पगडंडी से पुलिस ने दबगना निवासी भिमसेंट नाग का शव बरामद किया था. उसकी हत्या धारदार हथियार से की गयी थी. पुलिस ने उसकी हत्या के आरोप में सिलादोन बगीचा टोली निवासी रोहित प्रधान उर्फ मादी और प्रभु सहाय रंतय को गिरफ्तार किया. सोमवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आपसी विवाद में आरोपियों ने भिमसेंट नाग की कुल्हाड़ी से वारकर हत्या कर दी थी. घटना की जांच के लिए एक एसआइटी का गठन किया गया था. इसमें पुलिस ने अनुसंधान कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि खुर्शीद आलम, आदित्य कुमार, सीताराम दांगी, विकास कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
अफीम के खेत से एक गिरफ्तार
सायको थाना क्षेत्र के जिउरी में अफीम की खेत में काम करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति तमाड़ के प्रतापपुर निवासी कोंता मुंडा को गिरफ्तार किया. एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि जिउरी के पहाड़ी के तलहटी में अफीम के खेत से अफीम निकालने की सूचना मिली थी. सूचना पर छापेमारी करने पर कोंता मुंडा को खेत से अफीम निकालते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. वहीं, उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 250 ग्राम अवैध अफीम भी बरामद किया. एसडीपीओ ने बताया कि जिउरी कोंता मुंडा का ससुराल है. वह अपने ससुराल आकर अफीम निकाल रहा था. उसकी गिरफ्तारी में सायको थाना प्रभारी प्रभात रंजन पांडेय, सअनि यदु उरांव, हवलदार प्रदीप संगा और सशस्त्र बल शामिल थे.
पत्नी की हत्या के आरोपी को भेजा जेल
अड़की थाना क्षेत्र के कोचांग के टोला काइजरी में रविवार को अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोपी पति डेका सोय उर्फ बिरसा सोय को पुलिस ने जेल भेज दिया. ज्ञात हो कि डेका सोय ने रविवार को अपनी पत्नी नागी सोय को चाकू गोदकर हत्या कर दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है