खूंटी. शहर में लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर पंचायत द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है. फिलहाल नगर पंचायत द्वारा नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, बाजार टांड, बस स्टैंड सहित लगभग आधा दर्जन स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गयी है. जहां लोगों की अधिक भीड़ रहती है. प्रतिदिन अलाव जलाया जा रहा है. जिससे लोगों का ठंड से बचाव किया जा सकें. आवश्यकता पड़ने पर और भी जगहों में अलाव की व्यवस्था किया जायेगा. इधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों ने अलाव की व्यवस्था करने का मांग की है. ताकि शाम के बाद लोगों को ठंड से राहत मिल से.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

