तोरपा. विधायक सुदीप गुड़िया ने मरचा सोदे सड़क के लिए अधिग्रहित भूमि के मुआवजा का भुगतान संबंधित रैयतों को करने की मांग विधानसभा में रखी. गुरुवार को विधानसभा में प्रश्नकाल में इस मुद्दे को रखते हुए विधायक ने कहा कि इस सड़क का निर्माण 2018 में किया गया हैं. सड़क निर्माण के दौरान ग्रामीणों की भूमि अधिग्रहित की गयी है. जिसके मुआवजा की राशि का भुगतान अब तक नहीं किया गया है. मुआवजा नहीं मिलने से ग्रामीणों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. अतः जल्द से जल्द मुआवजा का भुगतान किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

