तोरपा. झारखंड की पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने मंगलवार को तोरपा प्रखंड के तपकारा में विधायक सुदीप गुड़िया के आवास पर विधानसभा क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से मिली. उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना तथा उसके समाधान का आश्वासन दिया. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों ने मंत्री श्रीमती पांडेय को मांग-पत्र सौंपा. जिसमें अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त मकानों, फसल का मुआवजा जल्द देने तथा हाथियों द्वारा बरबाद की गयी फसल का मुआवजा देने सहित कई मांग पंचायत प्रतिनिधियों ने की है.
पंचायत को सशक्त बनायेंगे : मंत्री
पंचायत प्रतिनिधियों से बात करते हुए मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार पंचायत को सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है. पंचायत की आमदनी कैसे बढ़े तथा उन्हें हर काम के लिए वित्त आयोग की राशि पर निर्भर ना रहना पड़े, इसके लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि गांव में रहने वाले हर जाति-धर्म के लोग ग्राम सभा में शामिल हैं. इसको लेकर भ्रम ना फैलायें. उन्होंने कहा कि सहायक सचिव में महिलाओं को प्राथमिकता मिले, इसके लिए भी काम हो रहा है. उन्होंने राज्य सरकार पेसा कानून को लेकर गंभीर है. इस पर काम हो रहा है. इसे अच्छे से लागू करेंगे. मौके पर सिमडेगा जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, तोरपा की जिला परिषद सदस्य सुशांति कोनगाडी, मुखिया रोशनी गुड़िया, पुष्पा गुड़िया, विमला डोडराय, अनास्तासिया आइंद, शिशिर तोपनो आदि उपस्थित थे.
विधायक के परिवार ने पैर धोकर किया स्वागत :
मंत्री दीपिका पांडेय सिंह जब विधायक सुदीप गुड़िया के घर पहुंचीं, तो विधायक की पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों ने मेहमान की तरह उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया. उन्होंने मंत्री के पैर धोये. आम के पल्ल्व से जल का छिड़काव किया. स्वागत से अभिभूत मंत्री ने विधायक सुदीप गुड़िया की पत्नी से गले मिल अपनी भावना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि मेरी बहू है. बहू के स्वागत से अभिभूत हूं. मंत्री श्रीमती ने विधायक की बेटी को गोद में लेकर पुचकारा. बच्ची को नेग भी दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

