13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलापूर्ति के लिए कारो नदी में बनाया जा रहा है ट्रेंच

तोरपा में विगत छह माह से जलापूर्ति ठप है

तोरपा. तोरपा में विगत छह माह से ठप पड़ी जलापूर्ति योजना को पुनः चालू करने का प्रयास प्रखंड प्रशासन व ग्रामीण जलापूर्ति समिति द्वारा किया जा रहा है. कारो नदी में ट्रेंच बना कर नदी के पानी को इंटेक वेल की ओर मोड़ने हेतू काम शुरू किया गया है. वर्तमान में नदी के पानी का बहाव इंटेक वेल से दूर हो रहा है. नदी के पानी का बहाव नदी के दूसरे किनारे में हो रहा है. जिसके कारण इंटेक वेल तक पानी नहीं पहुंच रही है. इस पानी का बहाव इंटेक वेल के पास लाने का प्रयास हो रहा है. इसके लिए जेसीबी मशीन से नदी के बीच ट्रेंच काट कर बांध बनाया जा रहा है. बीडीओ नवीन चंद्र झा, मुखिया जॉन तोपनो, मुखिया विनीता नाग, समन्वयक प्रियंका तोपनो एवं क्षेत्र की जल सहिया की निगरानी में ट्रेंच बनाने का काम जारी है

छह माह से ठप है जलापूर्ति:

हर घर को नल से जल देने की योजना तोरपा में फेल हो गयी है. विगत छह माह से तोरपा के लोगों को पानी नहीं मिल रहा है. जलापूर्ति ठप होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग जहां-तहां पानी के लिए भटक रहे हैंं. कभी बिजली नहीं रहने, कभी मोटर खराब होने तो कभी विभिन्न तकनीकी खराबी के कारण जलापूर्ति ठप हो जाती है. तोरपा में कारो नदी से जलापूर्ति की जाती है. यहां एक इंटेक वेल बनाया गया है. इंटेक वेल से पानी कुलडा स्थित जलमीनार में पहुँचाया जाता है. जहां से तोरपा में जलापूर्ति की जाती है. फिलहाल इंटेक वेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा हैँ. जिससे जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.

जलापूर्ति शुरू कराने का हो रहा है प्रयास : बीडीओ

बीडीओ नवीन चंद्र झा ने बताया कि इंटेक वेल में पानी पहुंचे इसके लिए नदी में ट्रेंच खोद कर पानी को इंटेक वेल की ओर मोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. यह सफल रहा तो उम्मीद है जल्द जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी.

तोरपा में विगत छह माह से जलापूर्ति ठप है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel