खूंटी. ईसाई समुदाय का चालीस दिवसीय महा उपवास बुधवार को राख बुधवार के साथ शुरू हो गया. बुधवार को ईसाई समाज ने अलग-अलग चर्च में राख बुधवार का आराधना किया. चालीसा काल को लेकर मसीही समुदाय अगले चालीस दिनों तक उपवास, प्रार्थना, पश्चाताप और चिंतन-मनन करेंगे. सभी यीशु मसीह के दुःख भोग को स्मरण करेंगे. खूंटी के संत मिखाईल महागिरजाघर में बुधवार को राख बुधवार का प्रार्थना किया गया. इस अवसर पर फादर बिषु बेंजामिन आइंद ने कहा कि चालीसा चालीस दिनों का आध्यात्मिक यात्रा है. यह चालीस दिन अपने आप को तलाश करने का दिन है. जिससे हम उस ईश्वर से मिलने के रास्ते को और आध्यात्मिक जीवन को प्राप्त कर सकते हैं. इस दौरान प्रार्थना, उपवास और दान कर हम ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रार्थना केवल व्यक्तिगत करें. ईष्वर को छोड़कर यह किसी को पता नहीं चले. दान भी गुप्त रूप से करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है