15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारे पूर्वजों की धरोहर है मेला : विधायक

खूंटी प्रखंड के हुटार टोयांटोली गांव में मंगलवार को पारंपरिक देवठान मेला का आयोजन किया गया

प्रतिनिधि, खूंटी.

खूंटी प्रखंड के हुटार टोयांटोली गांव में मंगलवार को पारंपरिक देवठान मेला का आयोजन किया गया. मेला में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा, तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद उपस्थित हुए. उनका ग्रामीणों ने पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में जदूर, करम गीत, झूमर और सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर स्वागत किया. खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि मेला हमारी पूर्वजों की धरोहर है. मेला हमें मिलजुल कर खुशियां मनाने का संदेश देता है. तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि देवठान मेला आदिवासी परंपरा और संस्कृति की असली झलक प्रस्तुत करता है. हेमंत सोरेन सरकार आदिवासी समाज के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है. जिसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को लेना चाहिए. झामुमो जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि देवठान मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोये रखने का माध्यम है. हमें मिलजुल कर रहना चाहिए. इस अवसर पर मेला आयोजन समिति द्वारा खेल और अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये. मेले में विभिन्न प्रकार के सामग्री की बिक्री भी हुई. मौके पर झामुमो संगठन सचिव शंकर सिंह मुंडा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मांगू होरो, झामुमो छात्र मोर्चा जिला अध्यक्ष कमलेश महतो, बुद्धिजीवी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष तनवीर खान, वीरेंद्र सिंह, शमीम अंसारी, सीमा कुमारी, समीर खलखो, कुणाल मांझी, देवा पाहन, जीदन सोय, विजय मिंज, राम होरो, बंधना होरो सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel