31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में अबतक 15 हजार एकड़ से अधिक में लगी अफीम की फसल नष्ट की

अफीम की खेती के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत जिला पुलिस ने इस वर्ष वृहद स्तर पर अफीम की फसल नष्ट की है.

प्रतिनिधि, खूंटी

अफीम की खेती के खिलाफ जिला पुलिस का अभियान लगातार जारी है. अभियान के तहत जिला पुलिस ने इस वर्ष वृहद स्तर पर अफीम की फसल नष्ट की है. इसके तहत जिले में कुल 14069 एकड़ में लगाये गये अफीम की फसल को नष्ट किया गया है. वहीं, ग्रामीणों ने भी स्वयं 942 एकड़ में लगे फसल को नष्ट किया. इस प्रकार इस वर्ष 15 हजार एकड़ से अधिक की फसल नष्ट की गयी है. अभियान के तहत खूंटी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा 2688.95, ग्रामीणों द्वारा 81 एकड़, मुरहू में 2540.53 एकड़, ग्रामीणों द्वारा 176 एकड़, अड़की में 4178.99 एकड़, ग्रामीणों द्वारा 325 एकड़, सायको में 1722.5 एकड़, ग्रामीणों द्वारा 161 एकड़, मारंगहादा में 2876.5 एकड़, ग्रामीणों द्वारा 171 एकड़, कर्रा में 59 एकड़ और ग्रामीणों द्वारा 28 एकड़, तोरपा में 2.55 एकड़, तपकरा में ग्रामीणों द्वारा 0.5 एकड़ भूमि लगी फसल नष्ट की गयी. वहीं इस सीजन में अफीम की खेती करने के आरोप में अब तक 86 लोग जेल जा चुके हैं. इसमें खूंटी थाना क्षेत्र से 17, मुरहू से 21, अड़की से 17, सायको से 13, मारंगहादा से 12, कर्रा से तीन और तोरपा से तीन शामिल हैं.

अफीम की खेती के खिलाफ चलाया जागरुकता अभियान

जिला प्रशासन ने सोमवार को खूंटी के सिंबुकेल व अन्य क्षेत्रों में अफीम की खेती के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया गया. इसके तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को अफीम की खेती के दुष्प्रभाव और कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गयी. किसानों को अफीम की खेती छोड़कर वैकल्पिक खेती अपनाने की अपील की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें