बुंडू. झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद से मुलाकात की. नवनियुक्त पीजीटी और प्रयोगशाला सहायकों के नौ महीने से लंबित वेतन का गंभीर मुद्दा रखा गया. विभाग की ओर से अप्रैल तक शत प्रतिशत बकाया वेतन भुगतान कर देने का आश्वासन दिया गया. इसके अतिरिक्त नवनियुक्तों की सेवा पुस्तिका का संधारण, एलपीसी के आधार पर वेतन भुगतान, स्थानांतरण और वरीय वेतनमान से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया गया. सभी मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए निदेशक ने यथाशीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पिछले नौ महीने से नवनियुक्त पीजीटी व प्रयोगशाला सहायकों तक के त्योहार में वेतन नहीं मिलने पर विभाग के समक्ष संघ की ओर से चिंता व्यक्त करते हुए विरोध दर्ज किया गया. कहा गया कि जिला कार्यालयों की ओर से वेतन भुगतान से संबंधित कार्यों में बरती जा रही शिथिलता भी बड़ा कारण है. संघ इस विषय पर गंभीर है. मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है